इलेक्शन

Bihar Election: रोहतास में चढ़ा सियासी पारा... आज सीएम योगी, पवन सिंह और प्रशांत किशोर करेंगे वोटरों को लुभाने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शुरू हो गया है। आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी स्टार पवन सिंह और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर रोहतास में जनसभा और रैलियां करेंगे।

bihar election

बिहार विधानसभा चुनाव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। अब सभी पार्टियों का फोकस दूसरे चरण पर है। आज रोहतास जिले में सियासी हलचल तेज रहेगी। जिले में तीन बड़े राजनीतिक कार्यक्रम होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सासाराम में जनसभा को संबोधित करेंगे। भोजपुरी स्टार पवन सिंह यहां विशाल रोड शो करेंगे। वहीं जन सुराज प्रमुख प्रंशात किशोर आज सासाराम और करगहर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सासाराम के फैजलगंज स्टेडियम में दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में सीएम योगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी और सासाराम सीट से प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन में मतदाताओं से वोट अपील करेंगे। भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में सासाराम में रोड शो करेंगे। यह रोड 3:30 बजे शुरू होगा और लगभग 40 किलोमीटर लंबा होगा।

प्रशांत किशोर का रोहतास में रोड शो

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) आज रोहतास जिले में भव्य रोड शो करेंगे। इस दौरान वे सासाराम विधानसभा और करगहर विधानसभा क्षेत्र में जन समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। सुबह 9 बजे करगहर से यह रोड शो शुरू होगा। प्रशांत किशोर करगहर से जन सुराज प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और सासाराम से जन सुराज प्रत्याशी विनय सिंह के समर्थन में मतदाताओं से वोट अपील करेंगे।

सासाराम विधानसभा सीट पर उम्मीदवार

  • सत्येंद्र साह - RJD
  • स्नेहलता - RLM
  • बिनय कुमार - JSP
  • अरमान अहमद - AAP

करगहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार

  • संतोष मिश्रा- कांग्रेस
  • बशिष्ट सिंह -जेडीयू
  • रितेश रंजन पांडे - जेएसपी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article