SSC Results 2022 OUT: घोषित हुए एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का रिजल्ट

SSC Results 2022 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2022 का परिणाम जारी कर दिया है, इन रिजल्ट्स को ऑनलाइन जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

ssc translator exam 2022 result declared

एसएससी अनुवादक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित

SSC Results 2022 OUT: Staff Selection Commission (SSC) Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022 का परिणाम जारी हो गया है, जो उम्मीदवार कनिष्ठ हिंदी अनुवादक कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक 2022 परीक्षा में शामिल हुए थें, वे यहां से परीक्षा परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें (SSC Results) परिणाम

  • उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • यहां Latest News में देखें।
  • आपको 'Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022: Declaration of Final Result' नाम से लिंक दिखाई देखा।
  • इस पर क्लिक करें सीधे रिजल्ट पेज खुलेगा।
  • यहां क्रेडिंशियल की जरूरत नहीं होगी।

Declaration of Final Result of Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022

की हाइलाइट

इन पदों पर 20 जुलाई 2022 से आवेदन शुरू हुए थे। अनुवादकों की भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2022 थी। आवेदन हेतु फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2022 थी। अनुवादकों के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 को किया गया था। जबकि आंसर की 6 अक्टूबर को ही जारी कर दी गई थी, तब से उम्मीदवार लगातार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद 3 नवंबर को परिणाम जारी किया जबकि पेपर का आयोजन 11 दिसंबर, 2022 को किया गया, और आज 8 फरवरी की शाम फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

सीएसओएलएस में Junior Translator, रेलवे में Junior Translator, आर्म्ड फोर्स में Junior Translator, सबआर्डिनेट दफ्तर में Junior Translator / JHTs, विभिन्न विभागों में Senior Hindi Translator

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited