SBI Clerk Main Exam Dates 2024: जारी हुई एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा की तिथि, देखें प्री के रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट

SBI Clerk Main Exam Dates 2024: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा तिथियां 2024 की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार यहां से परीक्षा का पूरा शिड्यूल व एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Main Exam Dates 2024

एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा की तिथि

SBI Clerk Main Exam Dates 2024: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा तिथियां 2024 की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार यहां से परीक्षा का पूरा शिड्यूल व एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि चेक कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, SBI Clerk Main Exam 2024 का आयोजन 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कॉल लेटर भी जारी किए जाएंगे।

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा - SBI Clerk Exam 2024

भारतीय स्टेट बैंक ने 5, 6, 11 और 12 जनवरी, 2024 को एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की थी, हालांकि अभी इसके लिए रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं, जबकि मेंस परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं।

SBI Clerk Pre Result When and Where to Check

जो उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने परिणाम देख सकेंगे। एक बार जारी होने के बाद, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट के अलावा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज से भी देख सकेंगे।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है -

"नोटिस - मुख्य परीक्षा 25.02.2024 और 04.03.2024 को आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम और मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर शीघ्र ही उपलब्ध होगा,"

कौन दे सकेगा एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा

जो लोग एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। यह एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 संगठन में कुल 8283 जूनियर एसोसिएट पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited