RSSB Exam Calendar 2024: बोर्ड ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

RSSB Exam Calendar 2024, Sarkari Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।

RSSB Exam Calendar 2024

RSSB Exam Calendar 2024

RSSB Revised Exam Calendar 2024, Sarkari Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से संशोधित परीक्षा कैलेंडर (RSSB Exam Calendar 2024) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी परीक्षाओं की तारीख चेक कर सकते हैं।

RSSB Revised Exam Calendar 2024: कब होगी कौन सी परीक्षा

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं, संविदा नर्स और संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को होगी। जबकि, कृषि सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी और कनिष्ठ पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को किया जाएगा।

Rajasthan Sarkari Exam 2024: मार्च और अप्रैल में होगी परीक्षा

पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा, सुपरवाईजर परीक्षा, उपकारापाल परीक्षा, छात्रावास अधीक्षक परीक्षा, प्लाटून कमाण्डर परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा, पटवारी परीक्षा, जिलेदार परीक्षा और कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले साल मार्च और अप्रैल में किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से संशोधित एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download RSSB Exam Calendar 2024

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • फिर Amended Exam Calendar Year 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
RSSB Exam Date 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड

बोर्ड की ओर से परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान तय समय के अंदर करद दिया जाएगा। वहीं, इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited