REET Answer Key 2024: राजस्थान बोर्ड ने जारी की रीट की आंसर की, 31 मार्च तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज
RBSE released REET Answer Key 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले, RBSE ने आधिकारिक वेबसाइटों पर RBSE स्तर 1 और स्तर 2 के प्रश्न पत्र जारी किए थे।

REET Answer key 2024
RBSE released REET Answer Key 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ने ऑफिशियल एक्स (X) हैंडल पर रीट आंसर की जारी होने की सूचना दी है। बोर्ड आंसर की जारी करने के बाद उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न शुल्क के भुगतान पर आपत्तियां उठाने की अनुमति भी देगा। बता दें कि इससे पहले, RBSE ने आधिकारिक वेबसाइटों पर RBSE स्तर 1 और स्तर 2 के प्रश्न पत्र जारी किए थे।
31 मार्च तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज
कैंडिडेट्स 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को आपत्ति करने की जरूरत लगेगी उन्हें निर्धारित शुल्क देना होगा, अगर आपकी आपत्ति वैध पाई गई तो ये शुल्क लौटा दिया जाएगा, और आंसर की में बदलाव करके फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। बता दें कि REET परीक्षा 27 फरवरी को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुआ, जबकि दूसरा सत्र दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ। REET 2025 का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी होने की उम्मीद है।
REET Answer Key 2025 How to checkREET Answer Key 2025 Pdf Download करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- REET Answer Key 2025 Website rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- REET परीक्षा पोर्टल पर क्लिक करें।
- इसके बाद, REET लेवल 1 या लेवल 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिखाई देने वाली प्रोविजनल आंसर की की जांच करें।
- उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें।
REET Answer Key 2025 Check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

TS SSC 10th Results 2025 LIVE: कल इस समय जारी होगा टीएस एसएससी 10वीं रिजल्ट, इस वेबसाइट पर चेक करें मार्क्स

CBSE 10th Result 2025: जारी होने जा रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, जानें कब और कहां मिलेगी मार्कशीट

Summer Vacation In UP Schools: भीषण गर्मी का प्रकोप! यूपी, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ के स्कूलों में कब शुरू रहा है समर वेकेशन

PSEB Punjab Board 10th 12th Result 2025: नोट करें! कब जारी हो सकता है पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

Education News: एनटीए ने नीट-स्नातक से संबंधित संदिग्ध दावों की सूचना देने के लिए एक मंच की घोषणा की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited