RPF Constable Recruitment 2024: फर्जी है रेलवे पुलिस कांस्टेबल की 4660 भर्ती, जानें क्या कहा रेल मंत्रालय ने
Railway Police Constable Recruitment 2024: रेलवे पुलिस में कांस्टेबल के 4660 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इस भर्ती को लेकर केंद्र सरकार ने साफ किया है कि रेल मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ है।
रेलवे पुलिस फोर्स भर्ती
Railway Police Constable Recruitment 2024: सोमवार को रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन सामने आया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल के कुल 4660 पदों पर भर्तियां होनी थी। अब इस भर्ती नोटिफिकेशन को फर्जी बताया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, रेलवे पुलिस फोर्स की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन में दावा किया गया कि रेलवे पुलिस में कांस्टेबल के कुल 4660 पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए 15 अप्रैल से आवेदन शुरू होने की जानकारी दी गई थी।
RPF Constable Recruitment पर क्या कहा रेलवे ने?
रेलवे पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के फेक नोटिफिकेशन पर सरकार ने साफ किया है कि रेल मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। भारत सरकार के प्रेस सुचना कार्यालय ने आरपीएफ भर्ती निकालने का खंडन किया है। केंद्र सरकार की फैक्ट चेक ऑर्गेनाइजेशन PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर इस फर्जी भर्ती को लेकर जानकारी साझा की है।
रेलवे भर्ती का फर्जी विज्ञापन जारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रेलवे भर्ती का विज्ञापन हूबहू सरकार के रोजगार समाचार पत्र में छपने वाले विज्ञापन जैसा दिखता है। इस विज्ञापन के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ में 4208 कांस्टेबल और 452 दारोगा की भर्तियां करने का दावा किया जा रहा था। इस विज्ञापन में कहा गया कि कुल 4660 पदों पर भर्तियां होंगी।
जारी फर्जी विज्ञापन के अनुसार, इस भर्ती के लिए 15 अप्रैल से 14 मई तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना था। इसमें कांस्टेबल के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। वहीं, सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
वहीं बात करें उम्र की तो 18 से 28 वर्ष के बीच वाले युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे थे। इस भर्ती में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), लिखित परीक्षा और स्टेज-2 में शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण से चयन होना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
CBSE 10th Hindi Sample Paper: सीबीएसई 10वीं हिंदी का सैंपल पेपर जारी, जानें कितने MCQs और लॉन्ग क्वेश्चन, देखें
CRPF Constable Final Result 2024 OUT: सीआरपीएफ में कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, 6779 पास, यहां करें चेक
UP Board Model Paper 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, यहां करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024 OUT: घोषित हुआ एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited