IGNOU Agriculture Course: इग्नू में ऑनलाइन एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

IGNOU Agriculture Course Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओरन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से एग्रीकल्चर के कई कोर्स चलाए जा रहे हैं। ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से 16 ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।

IGNOU Admission

IGNOU में एग्रीकल्चर कोर्स के लिए आवेदन शुरू

IGNOU Agriculture Course Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओरन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से एग्रीकल्चर के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के लिए अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इग्नू वर्तमान में विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। इच्छुक छात्र इन कोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इन प्रोग्राम में सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने के लिए, डिप्लोमा कोर्स एक वर्ष के लिए, यूजी कोर्स और पीजी कोर्स मिलाकर कुल 16 कोर्स चलाए रहे हैं।

इग्नू की तरफ से डेयरी फार्मिंग, जैविक खेती, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री उत्पादन, रेशम उत्पादन, कृषि नीति जैसे कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट, जल और वाटरशेड मैनेजमेंट और डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में डिग्री प्रदान करता है। इन कोर्स में आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

IGNOU Agriculture Course के लिए करें आवेदन

  1. इग्नू एग्रीकल्चर कोर्स में आवेदन करने के लिए पहले तो ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Updates Course के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अगले पेज पर IGNOU Agriculture Online Programs के लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Online Registration के लिंक पर जाएं।
  5. अपनी डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
ऑनलाइन कोर्स का विकल्प

कृषि विद्यालय, विश्वविद्यालय के 21 अध्ययन विद्यालयों में से एक हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय अपने ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन कोर्स को घर बैठे कर सकते हैं। इग्नू में एग्रीकल्चर के कई कोर्स कराए जाते हैं।

इग्नू में एमएससी इन फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट (MSc in Food Safety and Quality Management, MScFSQM) सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस (Post Graduate Diploma in Agribusiness, PGDAB), डिप्लोमा इन हार्टीकल्चर (Diploma in Horticulture, DHORT) जैसे कोर्स भी मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited