Maharashtra Language Policy: महाराष्ट्र में मराठी और अंग्रेजी के बाद हिंदी होगी तीसरी भाषा, फडणवीस सरकार का फैलसा

Maharashtra Language Policy Education News Today: कक्षा 1 से 5 तक तीसरे भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाने के संबंध में "अनिवार्य" शब्द को वापस ले लिया गया है, लेकिन सामान्य रूप से हिंदी को तीसरे भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा, स्कूल शिक्षा विभाग का नया सरकारी निर्णय जारी किया गया है।

Hindi will be the third language in Maharashtra after Marathi and English

महाराष्ट्र में मराठी और अंग्रेजी के बाद हिंदी होगी तीसरी भाषा (image - canva)

Maharashtra Language Policy Education News in Hindi: कक्षा 1 से 5 तक तीसरे भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाने के संबंध में "अनिवार्य" शब्द को वापस ले लिया गया है, लेकिन सामान्य रूप से हिंदी को तीसरे भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा, स्कूल शिक्षा विभाग का नया सरकारी निर्णय जारी किया गया है। कक्षा 1 से त्रिभाषा फॉर्मूला अपनाया जाएगा, यदि कक्षा में 20 से अधिक छात्र हिंदी के बजाय अन्य भाषा सीखना चाहते हैं, तो शिक्षक इसे उपलब्ध कराएंगे या भाषा विषय को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा

स्कूल शिक्षा 2024 के लिए राज्य पाठ्यक्रम योजना के अनुसार, मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के लिए हिंदी अब तीसरी भाषा होगी हालांकि, यदि ये छात्र हिंदी के बजाय तीसरी भाषा के रूप में अन्य भारतीय भाषाओं में से किसी एक को सीखने की इच्छा दिखाते हैं, तो उन छात्रों को तीसरी भाषा के रूप में उस भाषा को सीखने की मंजूरी दी जाएगी।

सभी माध्यम के स्कूलों में मराठी भाषा होगी अनिवार्य

हालांकि, उनके स्कूल में कक्षावार ऐसे छात्रों की संख्या कम से कम 20 होनी चाहिए जो तीसरी भाषा के रूप में हिंदी के बजाय अन्य भाषाएँ सीखने की इच्छा दिखाते हैं। यदि ऊपर बताए अनुसार कम से कम 20 छात्र हिंदी के अलावा किसी अन्य तीसरी भाषा को सीखने में रुचि दिखाते हैं, तो उस भाषा को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा, अन्यथा वह भाषा ऑनलाइन पढ़ाई जाएगी। सभी माध्यम के स्कूलों में मराठी अनिवार्य भाषा होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited