बाएं से दाएं: हरि कृष्णन (प्रबंध निदेशक, कंटेंट एंड ग्रुपे मारकॉम, पब्लिसिस ग्रुपे इंडिया), डॉ. राज सिंह (कुलपति, बेनेट यूनिवर्सिटी) और डॉ. अखिल प्रसाद (बोर्ड सदस्य, ग्रुप जनरल काउंसल एवं कंपनी सेक्रेटरी, बोइंग इंडिया) बेनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षारंभ 2025 में।
ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त 2025: बेनेट यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ‘दीक्षारंभ 2025’ का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में इंटरएक्टिव सेशन, फैकल्टी स्पीच के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में कई मोटिवेशनल लीडर और दिग्गज उद्घाटन समारोह का हिस्सा बने और उन्होंने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और नवाचार जगाने वाले विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि के रूप में बोइंग इंडिया के बोर्ड सदस्य और जनरल काउंसल डॉ. अखिल प्रसाद ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “लोग आपके बारे में अपनी राय हमेशा बनाएंगे। आलोचना चाहे सकारात्मक हो या नकारात्मक, छात्रों को इसे आपने आत्मविकास बढ़ानेऔर अपने भीतर सुधार करने का साधन मानना चाहिए।” उन्होंने समझाया कि वास्तविक दुनिया में अवसरों के साथ चुनौतियां भी होंगी, लेकिन सफलता उसी को मिलती है जो खुला दिमाग रखकर फीडबैक ले और खुद को लगातार बेहतर बनाए। उन्होंने कहा, “केवल डिग्री से सफलता नहीं मिलती, बल्कि समस्या-समाधान की क्षमता, सीखते रहने की आदत और खुद को बदलने की योग्यता ही असली ताक़त है।” उन्होंने छात्रों को अपनी रुचि और जुनून का पालन करने और संतुलित जीवन जीने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पब्लिसिस ग्रुपे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि कृष्णन ने छात्रों से कहा, “क्या मैं वर्तमान में जी रहा हूं? क्योंकि यही समय है जब आप अपना भविष्य बनाना शुरू करते हैं। सही सवाल ही जीवन में दिशा दिखाते हैं।” उन्होंने छात्रों को खुद को सम्पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने, अपनी विशिष्टता खोजने और खुद से सवाल पूछने की आदत डालने की बात कही।
अटल इनोवेशन मिशन के संस्थापक और मिशन निदेशक, पूर्व अतिरिक्त सचिव, नीति आयोग आर. रमणन ने भी ‘दीक्षारंभ 2025’ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि वे देश के भविष्य के निर्माता हैं और दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि अभी का समय छात्रों के लिए अवसरों से भरा है, यह समय बड़ा सपना देखने और जिज्ञासा बनाए रखने का। जिज्ञासा ही वह चिंगारी है जो समस्या-समाधान की क्षमता जगाती है।”
कार्यक्रम में अंडर 25 समिट में कलाकारों और क्रिएटर्स ने भी मंच संभाला। इस अवसर पर अभिनेता आयुष मेहरा ने फिल्म इंडस्ट्री के अनुभव छात्रों संग साझा किए। इसके बाद वाइब डांस क्रू ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। आरजे अभिनव ने कॉमेडी और मोटिवेशन से छात्रों को नई राह दिखाई तो डीजे नील छाबड़ा और रैपर DRV ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से शाम को यादगार बना दिया।
‘दीक्षारंभ’ का समापन कल्चरल नाइट के साथ हुआ। इस अवसर पर बेनेट यूनिवर्सिटी कैंपस रोशन हो गया। विश्वविद्यालय के म्यूजिक क्लब अद्वैत ने अपनी मधुर धुनों से कल्चरल नाइट का आगाज किया और उसके बाद अंश थिएटर क्लब ने शानदार नाटक प्रस्तुत किया। सेरेब्रुम, लिटरेरी क्लब ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि पैनाश फैशन क्लब ने रैम्प पर जलवा दिखाया। वर्व और रिवाज डांस क्लब्स ने मिलकर धमाकेदार फ्यूज़न प्रस्तुत किया। अंत में ड्रम ट्विन्स और डीजे जेतन की शानदार प्रस्तुति ने रात को अविस्मरणीय बना दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।