फेमस होने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को दे दी धमकी, अब मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से लिया उठा
पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी।
सलमान खान को घमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्तार (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। शख्स ने फेमस होने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को धमकी दी थी, जिसके बाद अब मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस के नाम से धमकी, गाना लिखने पर चेताया, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
पुलिस कंट्रोल रूम में भेजा था संदेश
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज प्रसिद्धि पाने के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी। इस संदेश में "मैं सिकंदर हूं" के गीतकार का ज़िक्र किया गया था और कथित तौर पर गैंग की ओर से खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
दूसरे के फोन से किया था कॉल
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई वह वेंकटेश नारायण का है। मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंची। पुलिस ने वेंकटेश का फोन चेक किया गया तो पता लगा वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है। जांच में पता चला कि कर्नाटक के रायचूर जिले में सोहेल पाशा ने एक बाजार में घूमते हुए वेंकटेश नारायण से कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था। पाशा ने ओटीपी के जरिए वेंकटेश के व्हाट्सएप नंबर पर लॉगिन किया और फिर उसी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश भेजा था। पुलिस ने आरोपी सोहेल पाशा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या लिखा था धमकी में
बता दें कि धमकी के मैसेज में बताया गया था कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है। धमकी के मैसेज में कहा गया था कि एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Kanpur Double Murder: पत्नी फोन पर करती थी बात..., पति को था शक, बीबी और सास दोनों को मार डाला
भाजपा नेता से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डाक से भेजी थी चिट्ठी
उज्जैन में 16 साल की नाबालिग से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार 2 की तलाश जारी
Kerala: 141 साल कैद में रहेगा दुष्कर्मी बाप! सौतेली बेटी का करता था रेप; कोर्ट ने लगाया लाखों का जुर्माना
महिला नहीं डायन है ये...पेड़ से बांधा, कालिख पोती, बाल काटे..बुरी आत्मा के चक्कर में राजस्थान में हैवानियत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited