Bathinda: भाभी कमल कौर हत्याकांड में बड़ा खुलासा; आरोपी UAE फरार, पुलिस की गिरफ्त में 2 सहयोगी

बठिंडा की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ भाभी कमल कौर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों वारदात के तुरंत बाद अमृतसर एयरपोर्ट से फरार होकर विदेश भाग गया, और फिलहाल यूएई में है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही उसे भारत लाने की उम्मीद है।

Bathinda: भाभी कमल कौर हत्याकांड में बड़ा खुलासा; आरोपी UAE फरार, पुलिस की गिरफ्त में 2 सहयोगी

Kamal Kaur Murder Case: बठिंडा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ भाभी कमल कौर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज वारदात का मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों, घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर से फरार होकर विदेश भाग गया। पुलिस के मुताबिक वह फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में है।

बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने जानकारी दी कि जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि अमृतपाल सिंह हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद था। उसके दो सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वे पुलिस रिमांड पर हैं।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले दो और लोगों की पहचान की है, जिनमें से एक की पहचान हो चुकी है जबकि दूसरा अभी अज्ञात है। दोनों को इस मामले में नामजद कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

एसएसपी कौंडल ने बताया कि अमृतपाल सिंह के विदेश भागने की भनक लगते ही उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था, लेकिन वह इससे पहले ही अमृतसर एयरपोर्ट से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस को विश्वास है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और भारत लाया जाएगा ताकि उसे कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited