RG Kar Murder Case: कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप किये तय
RG Kar Murder Case: इस मामले में आरोपी संजय रॉय पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी संजय रॉय पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
RG Kar Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिलने के 87 दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए।अदालत ने घोषणा की कि 11 नवंबर से दैनिक आधार पर मामले की सुनवाई होगी।
रॉय को जब सियालदह की अदालत से बाहर ले जाया जा रहा था, तब उसने कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया है। मुझे इस बलात्कार-हत्याकांड में फंसाया गया है। मेरी कोई नहीं सुन रहा है। सरकार मुझे फंसा रही है और मुंह नहीं खोलने की धमकी दे रही है।'कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को रॉय को गिरफ्तार किया था। उससे एक दिन पहले आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला चिकित्सक का शव मिला था।
बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी ने कहा कि रॉय के दावे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और उसकी जांच की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- आरजी कर मामला : खून के धब्बे, महिला डॉक्टर के शरीर पर मिला आरोपी का डीएनए...CBI ने 11 साक्ष्य किए सूचीबद्ध
उन्होंने कहा, 'आरोपी के ऐसे दावों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए। हम कहते रहे हैं कि ऐसा अपराध किसी एक व्यक्ति द्वारा संभव नहीं है। यह सामूहिक अपराध है। हमें नहीं पता है कि सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच कोई गुप्त गठजोड़ है या नहीं। हमें संदेह है।' कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि पुलिस की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए।पिछले महीने पेश प्रारंभिक आरोपपत्र में सीबीआई ने रॉय को मामले में 'एकमात्र मुख्य आरोपी' बताया था।
इस बीच, आर जी कर अस्पताल में ही भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के दौरान इस सीबीआई ने अलीपुर की विशेष अदालत को बताया कि अपराध के पीछे 'गहरी साजिश' है।कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 23 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। इस मामले में घोष को गिरफ्तार किया गया था।
इस बीच, नागरिक समाज संगठनों ने करुणामयी क्रॉसिंग से साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय तक रैली निकाली और मांग की कि एजेंसी आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले की जांच में तेजी लाए। इस मार्च में हिस्सा लेने वाली स्कूल अध्यापिका लिपिका चक्रवर्ती ने कहा, 'घटना को लगभग तीन महीने हो चुके हैं। सीबीआई क्या कर रही है? उसकी जांच में कोई स्पष्टता नहीं है। हम चाहते हैं कि सीबीआई जल्द से जल्द अपनी जांच पूरी करे।'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'सीबीआई मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस इसमें सहयोग नहीं कर रही है। हमें धैर्य रखना चाहिए।' सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने अपराध का पता चलने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूर्व राज्यसभा सदस्य घोष ने कहा, 'सीबीआई ने भी अपने आरोपपत्र में उसे एकमात्र मुख्य आरोपी बताया है। इसलिए, जब जांच चल रही है, तो टिप्पणी करना उचित नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Delhi Triple Murder Case: बहन को ज्यादा चाहते थे, हमारे संबंध अच्छे नहीं थे; मम्मी-पापा की मैरिज एनिवर्सरी पर बेटे ने उजाड़ दिया परिवार
Digital Arrest: CBI अधिकारी बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' करने वाले गिरोह का लखनऊ में भंडाफोड़
Rampur Murder: रामपुर में लेन-देन को लेकर विवाद में बहनोई ने साले को गोली से उड़ाया
Delhi में ट्रिपल मर्डर, घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या, भतीजे के सामने कर दिया मर्डर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited