दुबई से आता सोना और मुंबई में दिया जाता पिघला, DRI ने जब मारा छापा तो खुला अवैध कारखाने का राज
डीआरआई ने "ऑपरेशन अलकेमिस्ट" के दौरान रात में एक ठिकाने पर छापे मारा, जहां एक संगठिक गिरोह द्वारा यात्रियों के जरिए दुबई से मंगाए गए सोने को पिघलाने का काम चल रहा था।

सोने को पिघलाने वाले अवैध कारखाने का DRI ने किया भंडाफोड़
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने "ऑपरेशन अलकेमिस्ट" के तहत दुबई से तस्करी कर लाए गए सोने को पिघलाने वाले एक बड़े अवैध कारखाने का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई के दौरान डीआरआई ने जहां भारी मात्रा में सोना बरामद किया, वहीं कई आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- ओडिशा: बेटी ने जाति से बाहर की शादी तो घर वालों ने मुंडवा लिया सिर
ऑपरेशन अलकेमिस्ट
डीआरआई ने "ऑपरेशन अलकेमिस्ट" के दौरान रात में एक ठिकाने पर छापे मारा, जहां एक संगठिक गिरोह द्वारा यात्रियों के जरिए दुबई से मंगाए गए सोने को पिघलाने का काम चल रहा था। इस अवैध कारखाने में सोने को पिघलाकर उसे बाजार में बेचा जा रहा था। ऑपरेशन के दौरान, वहां से निकल रहे दो व्यक्तियों को जब रोका गया तो उनके कब्जे से सोने के बिस्कुट के रूप में 8.74 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इस दौरान उन दो ऑपरेटरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो सोना पिघलाने के काम में लगे थे। इसके अतिरिक्त, दो यात्रियों और संचालन के प्रमुख को भी हिरासत में लिया गया।
कैप्सूल में छिपाकर लाया गया सोना
जांच में खुलासा हुआ कि 18 सोने से भरे अंडे जैसे कैप्सूल मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) से तस्करी करके लाए गए थे। इन कैप्सूलों को छह बार (गोल्ड बार) में परिवर्तित किया गया था। इस मामले में कुल सात लोग गिरफ्तार हुए हैं। जब्त किए गए 8.74 किलोग्राम सोने की कीमत लगभग ₹8.93 करोड़ आंकी गई है। इसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपाल ने अपने करियर की शुरुआत से ही डिजिटल पत्...और देखें

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक

शादी कर विदेश में बसने की चाहत का फायदा उठा पंजाब में युवकों से कर ली 'लाखों की ठगी'

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया रेप, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

सीक्रेट रूम, छिपे हुए रास्ते..., फर्जी लोन स्कीम्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर वसूली का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited