मुजम्मिल ने शिवम बनकर प्यार के जाल में फंसाया? शादी के नाम पर श्रद्धा जैसा हाल करने की दी धमकी?

मेरठ में मुजम्मिल पर नाम छिपाकर शारीरिक शोषण करने और आफताब के पैटर्न वाली धमकी का जो आरोप लगाया गया है उसकी सच्चाई तीन लोग बता सकते हैं । पहला, पुलिस जो इस मामले की जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है। दूसरा आरोपी मुजम्मिल और तीसरी है पीड़िता।

Meerut News: अभी देश श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को लेकर सहमा हुआ था । आफताब के गुनाहों को जानकर हैरान बढ़ रही थी मगर इसी बीच मेरठ की एक लड़की ने जो आरोप लगाया है वो हैरान कर देने वाला है। मेरठ की एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) का दावा है कि मुजम्मिल ने उसका हाल श्रद्धा जैसा करने की धमकी दी। आरोप के मुताबिक मुजम्मिल ने उसका अंजाम वही करने की चेतावनी दी, जो आफताब ने श्रद्धा के साथ किया। क्या वाकई मुजम्मिल ने शिवम बनकर प्यार का नाटक किया और पीड़िता के आरोपो में वाकई दम है, उसकी हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

आरोपी के घर पर ताला

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया है। साथ ही आरोपी से कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर भी लिया है। पुलिस इस पूरे मसले का शादी का झांसा देने के एंगल से जांच कर रही है। साथ ही उस धमकी की भी सीरियसली जांच की जा रही है, जिसमें श्रद्धा जैसा अंजाम करने की बात कही है। अब सवाल ये है कि क्या वाकई मुजम्मिल ने पीड़िता का श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दी ? जो आरोप इसने पुलिस के सामने लगाए, क्या वो सही हैं ? टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता ने इनकी पड़ताल करने के लिए आरोपी के घर का रुख किया लेकिन हमें आरोपी मुजम्मिल के घर में ताला मिला।

कौन बोल रहा है सच

मुजम्मिल के घरवाले कहां हैं, ये पड़ोसियों को नहीं पता मगर कुछ लोग मुजम्मिल को क्लीनचिट दे रहे हैं । पड़ोसियों का ये भी कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला पहले से शादीशुदा है और ये खबर मुजम्मिल को नही थी। कौन सच्चा है, कौन झूठा? ये पुलिस की जांच के बाद ही तय होगा। मगर लड़की ने जो आरोप लगाए हैं। वो होश उड़ा देने वाले हैं सवाल यही है कि क्या वाकई मुजम्मिल ने श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दी थी ? क्या मुजम्मिल ने शादी से बचने के लिए उससे दूरी बनाई और दबाव मिलने पर मारने की बात कही ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited