क्राइम

शराब और लेन-देन के विवाद ने लिया खतरनाक रूप; लाठी और ईंटों से पीट-पीटकर कैब ड्राइवर को उतारा गया मौत के घाट

गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-4 में शुक्रवार रात एक गंभीर हिंसात्मक घटना हुई, जिसमें एक कैब चालक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद की शुरुआत पैसों और शराब से जुड़ी बातचीत से हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Gurugram Cab Driver Beaten to Death (Symbolic Photo: iStock)

गुरुग्राम में कैब ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या (सांकेतिक फोटो: iStock)

Gurugram Cab Driver Murder: गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-4 में शुक्रवार रात एक विवाद के दौरान एक कैब चालक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतक विकास कुमार (30), जो बिहार के खगड़िया का रहने वाला था, अपने मित्र अनिल की चाय की दुकान पर गया था। वहीं, उसका परिचित टीटू वहां पहुंचा और दोनों के बीच शराब पीने को लेकर बातचीत शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में तकरार हुई, और विकास ने टीटू को धक्का देकर वहां से जाने को कहा। इसके बाद टीटू दुकान से चला गया।

लाठी और ईंटों से किया गया हमला

पुलिस के मुताबिक, रात लगभग ढाई बजे टीटू अपने रिश्तेदार आकाश और दो अन्य साथियों के साथ वापस आया और उन्होंने विकास को झुग्गी के बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों के बीच फिर से बहस हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर लाठी और ईंटों से विकास पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल की पत्नी उर्मिला की शिकायत पर शनिवार को उद्योग विहार थाने में टीटू, आकाश और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हमने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उसकी पूछताछ जारी है।"

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nilesh Dwivedi
Nilesh Dwivedi Author

निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज... और देखें

End of Article