Kushinagar: Operation Sindoor के बाद बच्ची का नाम रखा 'सिंदूर', जिले भर में ऐसे 17 मामले
ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कई परिवारों ने इस दौरान पैदा हुए बच्चियों का नाम 'सिंदूर' रखा है। पूरे जिले से कम से कम ऐसे 17 मामले सामने आए हैं। कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने ये बताया कि यहां दो दिनों के अंतराल में जन्मी 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजनों ने 'सिंदूर' रखा है।

कुशीनगर में 17 बच्चियों के नाम रखे 'सिंदूर' (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर कई परिजनों ने नवजातों के नाम सिंदूर रख दिए हैं। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की निवासी अर्चना शाही के लिए अब 'सिंदूर' एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है, जिसके चलते उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी बेटी का नाम 'सिंदूर' रखने का फैसला किया। ये कहानी सिर्फ अर्चना की नहीं है। जिले में कम से कम 17 और ऐसे मामले देखे गए हैं।
बेटियों के नाम रखे 'सिंदूर'
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से प्रेरित होकर और देशभक्ति की भावना के साथ, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजन ने 'सिंदूर' रखा है।
बेटी को जन्म देने वाली अर्चना शाही ने कहा, "पहलगाम हमले में कई महिलाओं ने अपने पति खो दिए। उसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। हम सभी को इस पर गर्व है। अब 'सिंदूर' एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है। इसीलिए हमने अपनी बेटी का नाम 'सिंदूर' रखने का फैसला किया।
17 बच्चियों के नाम रखे गए
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के शाही ने सोमवार को बताया, "कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों के अंतराल में जन्मी 17 नवजात लड़कियों का नाम उनके परिजन ने 'सिंदूर' रखे हैं।"
शाही ने बताया कि कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र के मदन गुप्ता की बहू काजल गुप्ता ने बेटी को जन्म दिया और उसका नाम 'सिंदूर' रखा है।
मदन गुप्ता कहते हैं कि जब से सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पहलगाम में मारे गए लोगों की मौत का बदला लिया, तब से उनकी बहू की इच्छा नवजात बच्ची का नाम 'सिंदूर' रखने की थी।
मदन गुप्ता ने बताया, "हमने नवजात बच्ची का नाम 'सिंदूर' रखा, ताकि हम न सिर्फ सेना के इस ऑपरेशन को याद रखें, बल्कि इस दिन को उत्साह के साथ मनाएं।"
ऑपरेशन से प्रेरणा लेकर रखे नाम
कुशीनगर जिले के भेड़िहारी गांव की निवासी अर्चना शाही के पति अजीत शाही ने बताया, "अर्चना और मैंने बेटी के जन्म से पहले ही उसका नाम 'सिंदूर' सोच लिया था। यह शब्द हमारे लिए प्रेरणा है।"
कुशीनगर जिले के भठही बाबू गांव के व्यासमुनि की पत्नी ने भी बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी में साहस भरने के लिए उसका नाम 'सिंदूर' रखेंगी। उनके अनुसार, जब बेटी बड़ी होगी तो वह इस शब्द का सही मतलब समझेगी और खुद को भारत माता के लिए कर्तव्यपरायण नागरिक के रूप में पेश करेगी।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने यह भी बताया कि कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र की प्रियंका देवी ने भी बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के प्रति इस दंपत्ति के मन में बहुत सम्मान है और उन्होंने कहा है कि इसीलिए वे अपनी बेटी का नाम 'सिंदूर' रखेंगे।"
ऑपरेशन सिंदूर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में सात मई को तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था। पाकिस्तानी हमलों का जवाब देने के लिए उसके बाद की सभी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

अनुपमा के सेट पर लगी आग से हड़कंप; फिल्म सिटी में मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

NEET में कम अंक आने पर पिता की पिटाई से बेटी की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

CM नीतीश कुमार ने किया गंगा पर बने नए पुल का लोकार्पण, अब पटना से राघोपुर दियारा जाना होगा आसान

आज का मौसम, 23 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बरसात ने बदला देशभर में मौसम का मिजाज; जल्द ही हो सकती है इन जगहों पर मानसून की एंट्री

Baghpat News: विशालकाय अजगर का निवाला बने दो बंदर, ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग टीम के रेस्क्यू का वीडियो वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited