खूंटी में भतीजे ने की चाचा की हत्या (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Jharkhand Crime: झारखंड के खूंटी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हत्या का यह मामला अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है। पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर लगाया गया है और वह मौके से फरार है।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय गनसा लोहरा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गनसा लोहरा की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई। घटना को देर रात करीब तीन बजे अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे मौके की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की है, जिसे उसने लकड़ियों के ढेर में छिपा दिया था। हत्या का आरोपी मृतक के भतीजे सुगना लोहरा की तलाश की जा रही है।
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। मृतक के पुत्र ने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच उसे पिता के कमरे से जोर की चीख सुनाई दी थी। भय के कारण वह कमरे से बाहर नहीं निकला, लेकिन जब कुछ देर बाद आवाज बंद हो गई तो उसने पिता के कमरे में जाकर देखा कि उनके माथे से खून बह रहा था और उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी उसने परिजनों और पड़ोसियों को दी।
सुबह करीब साढ़े चार बजे तक ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद बाजारटांड़ में बैठक कर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के पीछे भतीजे सुगना लोहरा का ही हाथ है। खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वारदात के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।