Indian Railways: होली पर पुणे-बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग
Indian Railway: होली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए स्पेशल गाड़ियों को चलाने का एलान किया है। नौ मार्च और 16 मार्च 2023 को बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकते हुए रात करीब 10:30 बजे पुणे पहुंचेगी। 11 मार्च और 18 मार्च 2023 शनिवार को पुणे से दोपहर 1:00 बजे यह ट्रेन बरौनी के लिए निकलेगी।
होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों को चलाने का किया एलान
- बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
- भारी भीड़ को देखते हुए कई रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रंगों का त्योहार होली आठ मार्च को मनाई जाएगी। रेलवे की तरफ से होली के त्योहार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों का सफर करने के लिए यात्रियों की सुविधा में सुधार और अतिरिक्त यात्री यातायात को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें का संचालन किया जाएगा।
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल का होगा संचालनरेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, नौ मार्च से 23 मार्च तक ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 10 बजे पटना से संचालित होगी। कई स्टेशनों पर रुकने के बाद अगले दिन दोपहर तीन बजे आनंद विहार दिल्ली पहुंचेगी। 10 मार्च से 24 मार्च 2023 तक शुक्रवार और सोमवार को रात 11:30 बजे गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार से प्रस्थान करेगी, यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंच जाएगी।
नौ मार्च और 16 मार्च को चलेगी बरौनी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनइसके अलावा, नौ मार्च और 16 मार्च 2023 को दोपहर 12:10 बजे चलने वाली बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल कई स्टेशन पर रुकने के बाद अगले दिन रात करीब 10.30 बजे पुणे पहुंचेगी। 11 मार्च और 18 मार्च 2023 शनिवार को गाड़ी संख्या 05280 पुणे से बरौनी के लिए सुबह 5:00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे बरौनी पहुंच जाएगी। इसके अलावा, हर सोमवार 13 मार्च से 27 मार्च 2023 तक सुबह 7:30 बजे गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल बुधवार को दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited