Pune News: छोटे मजदूरों को जल्द मिलेगा फायदा, बारामती में खुलेगा 100 बेड वाला ईएसआईसी अस्पताल

Pune News: पुणे के बारामती में बहुत जल्द ईएसआईसी अस्पताल खुलने वाला है। केंद्र सरकार ने बारामती में 100 बेड वाला ईएसआईसी अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है। इसका सबसे ज्यादा लाभ बारामती, दौंड, जेजुरी, इंदापुर, फलटन, माढा और श्रीगोंडा औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा।

Pune News

बारामती में खुलेगा ईएसआईसी अस्पताल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बारामती में बहुत जल्द खुलेगा ईएसआईसी अस्पताल
  • 100 बेड का होगा ईएसआईसी अस्पताल
  • कई औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा फायदा
Pune News: पुणे के बारामती में रहने वाले मजदूर वर्ग के लिए अच्छी खबर है। इलाके में बहुत जल्द ईएसआईसी अस्पताल खुलने वाला है, जिसके बाद आसपास के मजदूरों और कम सैलरी वालों को इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी। बारामती में लंबे वक्त से ईएसआईसी अस्पताल बनाने की मांग की जा रही थी। एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और विपक्ष के नेता अजीत पवार की कोशिशों के साथ-साथ औद्योगिक निर्माण संघ के लगातार फॉलोअप के चलते केंद्र सरकार ने बारामती में 100 बेड वाला ईएसआईसी अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है।
इसका सबसे ज्यादा लाभ बारामती, दौंड, जेजुरी, इंदापुर, फलटन, माढा और श्रीगोंडा औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा। सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को इसके लिए धन्यवाद दिया और कहा कि, श्रमिकों की संख्या को देखते हुए 100 बेड और होना जरूरी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि, आने वाले समय में अस्पताल को 200 बेड का किया जाएगा।

इन कॉलोनियों के श्रमिकों को होगा फायदा

बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारामती, दौंड, जेजुरी और इंदापुर तालुका में बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं। इसके साथ ही पास के तालुकों में फलटण, माढा और श्रीगोंडा में औद्योगिक एस्टेट भी इस इलाके में आता है। इन सभी औद्योगिक कॉलोनियों को देखते हुए सभी सात कॉलोनियों में अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या बहुत अधिक है। उनके लिए बारामती में सर्वसुविधायुक्त ईएसआईसी अस्पताल की जरूरत थी। इसके लिए सांसद सुप्रिया सुले पिछले कुछ दिनों से फॉलोअप कर रही थीं।

आने वाले समय में 100 और बेड बढ़ सकते हैं

इस संबंध में एक प्रस्ताव केंद्रीय श्रम मंत्री को भी सौंपा गया था। प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और 100 बेड का अस्पताल बहुत जल्द बनना शुरू हो जाएगा। इस बाबत सुप्रिया सुले ने कहा है कि, यह बेहद खुशी की बात है। इस ईएसआईसी अस्पताल से कुल सात औद्योगिक कॉलोनियों में काम करने वाले मजदूरों को फायदा होगा। उनकी संख्या को देखते हुए अस्पताल में कम से कम 200 बिस्तर होने चाहिए। सांसद सुले ने भी विश्वास जताया है कि, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव इस बारे में सकारात्मक सोचेंगे। फिलहाल 100 बेड के साथ अस्पताल बनना शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited