Pune Crime News: सिर पर बीयर की बोतल मारी फिर, लाठी-डंडे से पीटकर की 17 के नाबालिग की हत्या
Pune Crime News: 17 वर्षीय लड़के की एक शख्स ने बेरहमी से हत्या कर दी है। हमलावर ने पहले उसके सिर पर बीयर की बोतल मार दी और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। अभी तक पुलिस को हत्या के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
पुणे में नाबालिग लड़के की हत्या।
फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया है कि, यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि घटना के वक्त मौजूद लड़की और कुछ अन्य चश्मदीद सहम गए थे। सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
नाबालिग को सबके सामने बेरहमी से पीटा
वहीं पुलिस अपराधी का पता लगाने के लिए प्रेम प्रसंग और पुरानी दुश्मनी सहित विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। सिंहगढ़ रोड पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेश शंखे ने लड़की द्वारा पुलिस को बताई गई घटना का हवाला देते हुए कहा है कि, मृतक की लड़की से दोस्ती थी। जब हमलावर एक खाली बीयर की बोतल से लैस होकर मौके पर पहुंचा तो उस वक्त मृतक और लड़की बातचीत कर रहे थे। इससे पहले कि वे समझ पाते कि क्या हो रहा है।
आदमी ने लड़के के सिर पर बीयर की बोतल मार दी। फिर वह उसे डंडे से पीटने लगा। इसके बाद आरोपी ने लड़के के सिर पर फूलों को गुलदस्ता मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक पर पिछले साल एक पुलिस केस था
शैलेश शंखे ने आगे बताया है कि, अभी तक पुलिस को हत्या के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतक लड़के के ऊपर साल 2021 में वाहन तोड़फोड़ में शामिल होने का एकमात्र मामला था और पुलिस ने उसे तब अपराध के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि पुलिस का मानना है कि, हमलावर का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के बाद ही घटना को लेकर एक स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पुणे (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited