प्रयागराज माघ मेला 2023: संगम नगरी में 5वीं तिथि के स्नान की तैयारियां, 6 फरवरी तक लागू होगा डायवर्जन प्लान, ये है पूरी डिटेल
Prayagraj: माघी पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड को कंट्रोल करने के लिए शुक्रवार को रात्रि 12 बजे से हैवी वाणिज्यिक व्हीकल्स के लिए इंटर जिला ट्रैफिक डायवर्जन शुरू होगा जो कि आगामी छह फरवरी की रात्रि को 12 बजे तक लागू रहेगा। वाहनों को असुविधा ना हो इसके लिए नो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं मेला क्षेत्र मे ई-रिक्शा व टेंपों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
प्रयागराज में 6 फरवरी तक रहेगा टैफिक डायवर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
- शुक्रवार रात्रि 12 बजे से हैवी व्हीकल्स की एंट्री बैन
- टैफिक डायवर्जन नियम आगामी 6 फरवरी तक रहेगा लागू
- असुविधा ना हो इसके लिए नो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं
Prayagraj: त्रिवेणी संगम के तीरे माघ मेले के पांचवे प्रमुख स्नान पर्व पर माघी पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक और क्राउड को कंट्रोल करने के लिए शुक्रवार को रात्रि 12 बजे से हैवी वाणिज्यिक व्हीकल्स के लिए इंटर जिला ट्रैफिक डायवर्जन शुरू होगा जो कि आगामी छह फरवरी की रात्रि को 12 बजे तक लागू रहेगा।
इस अवधि में शहर के भीतर ट्रक व अन्य भारी वाहनों की एंट्री भी बैन रहेगी। प्रयागराज यातायात पुलिस के मुताबिक, प्रमुख स्नान तिथि को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन नियम लागू किया गया है। पुलिस के मुताबिक, भारी वाहनों को असुविधा ना हो इसके लिए नो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं मेला क्षेत्र मे ई-रिक्शा व टेंपों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
इन प्वाइंट्स से रहेगी वाहनों की एंट्री बैनट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज में कई नो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। जिसमें पुलिस चौकी बमरौली थाना पूरा मुफ्ती, टीपी नगर तिराहा थाना धूमनगंज, सहसों चैराहा, हबूसा मोड़ थाना सरायइनायत, सोरांव बाईपास थाना सोरांव, नवाबगंज बाईपास थाना नवाबगंज, फाफामऊ, 40 गुमटी थाना थरवई, रामपुर चैराहा थाना, औद्योगिक क्षेत्र व घूरपुर थाना गेट। महकमे के आला अधिकारियों के मुताबिक, माघ मेले के पार्किंग स्थल आधे भरने पर भी मेले के अंदर वाहनों की एंट्री बैन कर दी जाएगी। गौरतलब है कि, गत दिनों शहर में एकाएक ट्रैफिक दबाव बढ़ने से तीन दिनों तक जाम की स्थिति बनी रही। यही वजह है कि, पुलिस इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसी के चलते इस बार नियमों में बदलाव किए गए हैं।
संगम के तीरे पर इनकी एंट्री पर भी रोक रहेगीयातायात पुलिस के मुताबिक, माघी पूर्णिमा पर माघ मेला इलाके में ई-रिक्शा एवं टेंपो की एंट्री पर भी रोक रहेगी। जिसके तहत शास्त्री पुल, नया यमुना पुल और पुराना यमुना पुल से ई-रिक्शा व टेंपो प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा शहर से मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले ई-रिक्शा और टेंपो को सीएमपी डिग्री कॉलेज, बैरहना चैराहा, संगम पेट्रोल पंप चैराहा व अलोपी मंदिर तिराहा पर ही रोक दिया जाएगा। इधर, गंगा सेवा अभियानम के तत्वावधान में माघ मेला स्थित शिविर में मां गंगा को प्रोटोकॉल देने की मांग को लेकर बैठक संपन्न हुई। जिसमें मां गंगा सहित कई मुद्दों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | प्रयागराज (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited