बिहार के आरा में युवक की हत्या, परिवार ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है। परिवार ने हत्या को दुर्घटना दिखाने और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सासाराम-आरा पथ को जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

बिहार के आरा में युवक की हत्या पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
Bihar News: बिहार में भोजपुर जिले के आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया। घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने शव बरामद करके उसे परिजनों को सौंप दिया, साथ ही इसे हादसा करार दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है। इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।
परिवार ने लगाया हत्या को दुर्घटना दिखाने का आरोप
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र को दो बाइक सवार ले गए थे और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही और लीपापोती करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। मृतक धर्मेंद्र कुमार (35) मोकर गांव का निवासी था। धर्मेंद्र डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) में चालक के रूप में कार्यरत था। आक्रोशित ग्रामीणों ने मोकर गांव में शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि मृतक के पारिश्रमिक (वेतन) को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस हत्या का एक कारण हो सकता है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सड़क जाम कर किया विरोध
प्रदर्शनकारियों ने कई मांगों को लेकर विरोध किया। लोगों ने मांग की कि हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मृतक के गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है। लोगों ने इस मामले में कथित रूप से शामिल पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला इलाके में तनाव का कारण बन गया है। प्रशासन पर निष्पक्ष जांच का दबाव बढ़ रहा है और ग्रामीण किसी भी हालत में दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर डटे हुए हैं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

प्यार के नाम पर दगा, शादी के 15 दिन बाद पत्नी को छोड़ा, महिला पुलिसकर्मी के साथ लिए सात फेरे, देखें वीडियो

Deoria News: प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या; शव को ट्रॉली बैग में भरकर 70 किलोमीटर दूर फेंका

दलित किशोरी से दुष्कर्म का मामला इतना भी बड़ा नहीं, ये क्या बोल गए सपा सांसद रामजीलाल सुमन, मची खलबली

दिल्ली सरकार का Heat Action Plan 2025: कूल रूफ, वॉटर ATM और हीट वेव वार्ड्स की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा तापमान, उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited