Bihar: तेरहवीं का भोज खा रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार ने सभी को कुचल दिया; 18 की हालत गंभीर
Bihar: इस घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, साथ ही एक की मौत भी हो गई है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कई की हालत गंभीर है। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
बिहार में रोड एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
बिहार (Bihar) में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सारण जिले में तेरहवीं का भोज खा रहे लोगों को एक कार ने बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें 18 लोगों के घायल होने की सूचना है। साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
घटना शनिवार रात की है। जब एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से कम से कम 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सड़क किनारे एक दुकान में सेंध लगाते हुए बस्ती में घुस गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत था।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों के कब्जे में से चालक को छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। चालक का मेडिकल टेस्ट भी करवा गया है। ताकि यह पता चल सके कि कहीं वो शराब के नशे में तो नहीं था।
पुलिस ने घटना में मारे गए एक शख्स की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि घटना के मुख्य कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कार सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बात दें कि कुछ दिनों पहले, बिहार के वैशाली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक के भीड़ में घुस जाने से कई बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। हादसा वैशाली जिले के महनार गांव में हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Greater Noida वेस्ट में बनेगी एलिवेटेड रोड, एक मूर्ति गोल चक्कर का आकार होगा छोटा
BPSC पेपर लीक: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बौखलाए DM साहब, छात्र को जड़ दिए थप्पड़
Seoni: बाघिन के साथ कैद हुआ आदमखोर बाघ, 100 से ज्यादा अधिकारियों को दे रहा चकमा; देखें Video
कोलकाता में कूड़े के ढेर में महिला का सिर मिलने से मचा हड़कंप, धड़ तलाश रही पुलिस
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited