Bihar Weather: बिहार में गिरा पारा लेकिन गर्मी से सुकून नहीं, अब बादलों की दस्तक से बदला मौसम; जानें कितने दिन जारी रहेगी बारिश
आज का मौसम बिहार, 8 April 2025 Bihar mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 19 राज्यों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जगहों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। कल से बारिश का दायरा और बढ़ने की संभावना है। 13 अप्रैल तक बारिश का मौसम जारी रहने का अनुमान है।

Meta AI
Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों में जहां भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है और लू का अलर्ट जारी किया जा रहा है। वहीं बिहार में मौसम ने करवट बदली है। यहां बारिश ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बिहार में 13 अप्रैल तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम में इस बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनना है। इसके अलावा आज से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहा है। फिलहाल नमी के कारण लोगों को गर्मी का एहसास ज्यादा हो रहा है।
13 अप्रैल तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान उत्तर पूर्व के जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। जिसकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं। बारिश का दायरा 9 अप्रैल से बढ़ सकता है। वहीं 11 अप्रैल तक बिहार के सभी जिलों में बारिश होने का अनुमान है। 13 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार आज सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, जमुई, मुंगेर, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली और खगड़िया में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अररिया, किशनगंज, सुपौल और पूर्णिया में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इन जिलों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - हरियाणा में पहली बार पारा 40 डिग्री पार, 20 जिलों में लू का अलर्ट, एडवाइजरी जारी
तापमान कम होने के बावजूद क्यों लग रही ज्यादा गर्मी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार बिहार में बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा प्रवेश कर रही है। इसलिए प्रदेश में आद्रता का स्तर बढ़ा हुआ है। इस कारण बिहार में तापमान कम होने के बावजूद लोगों को ज्यादा गर्मी लग रही है। आद्रता ज्यादा रहने से लोगों को पसीना अधिक निकलता है और नमी हवा में पसीना सूखता भी नहीं है। वहीं ड्राई हवा में पसीना सूख जाता है। मौसम में जब आद्रता ज्यादा होती है तब लोगों को गर्मी का एहसास भी अधिक होता है। इस कारण इन दिनों लोगों को अधिक पसानी भी हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Delhi Traffic: मानसून से पहले दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल; सड़कों पर जमा हुआ पानी, घंटों से जाम में खड़ी गाड़ियां

झारखंड हाईकोर्ट ने दिया राज्य सरकार को निर्देश, भूमि सर्वेक्षण आधुनिक टेक्नोलॉजी से जल्द पूरा करने के आदेश

Haridwar News: रील का नशा पड़ा भारी, गंगनहर में हुआ हादसा, दोस्त ने बनाया दोस्त की मौत का Video

Noida News: टेलीकॉम अधिकारी बनकर महिला को ठगने वाला गिरफ्तार, डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे थे 50 लाख रुपये

Uttarakhand News: साइबर अपराधों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार, गृहमंत्री से मिलकर धामी ने दिए राज्य में विकास के प्रस्ताव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited