हरियाणा में पहली बार पारा 40 डिग्री पार, 20 जिलों में लू का अलर्ट, एडवाइजरी जारी
Heatwave Alert in Haryana: गर्मी का दौर अब शुरू हो चुका है। हरियाणा में कल यानी सोमवार को इस साल पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के दो जिलों को छोड़कर शेष 20 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद बारिश के आसार जताए हैं।

पारा पहुंचा 40 के पार, दो दिनों बाद बारिश की उम्मीद
Haryana Weather: देश के तमाम हिस्सों से बढ़ती गर्मी और लू चलने की खबरें आने लगी हैं। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है। मंगलवार को मौसम विभाग ने हरियाणा के दो जिलों को छोड़कर शेष 22 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम और गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। डॉक्टरों ने इस मौसम में खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।
पहली बार तापमान पहुंचा 40 के पार
कल यानी सोमवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसी के साथ साल में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे गर्म जिला रोहतक रहा, जहां तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक बढ़ गया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो आमतौर पर 10 अप्रैल के बाद पहुंचता था।
हो सकती है बारिश
कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 9 अप्रैल तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 अप्रैल की रात से मौसम में बदलाव हो सकता है। प्रदेश में 10 और 11 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बदली और कहीं-कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना है। इस वजह से 12 और 13 अप्रैल को तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
लू में रखें सेहत का ध्यान
लू खतरनाक तो होती ही है लेकिन ये जानलेवा भी हो सकती है। लू लगने से हर साल सैकड़ों मौत की खबरें आती हैं, इसलिए ऐसे मौसम में सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है। लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सुबह 11 बजे से शाम को 4 बजे तक कड़ी धूप में बाहर निकलने से बचें। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक, लू से बचने के लिए सबसे जरूरी यही है कि शरीर में पानी की कमी न हो पाए। खासकर दोपहर के समय में बाहर न निकलें क्योंकि इस समय लू की चपेट में आने की आशंका सबसे अधिक होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

आज का मौसम, 24 June 2025 IMD Alert LIVE: दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश बढ़ी से उमस | आज शाम का मौसम कैसा रहेगा?| बारिश होगी या नहीं, देखिए अपने शहरों में बारिश और तापमान का अपडेट

एमपी में 14 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश; अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

Raipur Murder: रायपुर में हुई मेरठ जैसी वारदात, लाश को सूटकेस में भरकर सीमेंट डाला; दो आरोपी हिरासत में

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 49 अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बदलाव, कई IAS को नए विभागों का प्रभार

Mathura Accident: मथुरा में रफ्तार का कहर, बिजली के खंबे से टकराई बाइक में लगी आग, दो युवकों की जलकर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited