Noida News: नोएडा में आशियाना पाने का सपना होगा पूरा, प्राधिकरण की फ्लैट देने की योजना में आवेदन की डेट बढ़ाई गई, जानिए नई डेट

Noida Authority: नोएडा में अपना आशियाना पाने का प्राधिकरण फिर से एक मौका देने जा रहा है। 338 फ्लैटों की योजनाओं के लिए प्राधिकरण ने आवेदन की डेट को बढ़ा दिया है। अब 21 फरवरी 2023 तक इन फ्लैटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जिन फ्लैटों का आवंटन ऑनलाइन किया जाना है उनके लिए पहले ही डेट बढ़ाकर 7 फरवरी की गई है।

Noida Authority News

नोएडा प्राधिकरण की ओर से फ्लैट स्कीम में आवेदन करने के लिए तिथि बढ़ाकर 21 फरवरी की गई (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 338 फ्लैट योजनाओं के लिए तिथि बढ़ाकर 21 फरवरी की गई
  • ऑनलाइन आवंटन के लिए पहले ही बढ़ा दी गई है डेट
  • डुप्लेक्स फ्लैटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है 7 फरवरी

Noida Authority Flat Scheme: नोएडा प्राधिकरण की ओर से एक अहम सूचना दी गई है। ग्रेटर नोएडा के बाद अब नोएडा प्राधिकरण ने भी 338 फ्लैट की योजनाओं के लिए आवेदन की डेट को बढ़ा दिया है। अब फ्लैट के लिए लोग 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अपनी 166 भूखंड योजना के लिए आवेदन की अंतिम डेट बढ़ाकर 13 फरवरी की है। अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपना घर बसाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।

बता दें कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनते देखने के बाद लोगों ने हाईटेक शहर गौतमबुद्धनगर में अपना घर बसाने का सपना देखना भी शुरू कर दिया है। लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में भी अपना घर बसाना चाहते हैं। इसके लिए लोग लगातार प्राधिकरण की स्कीम के आने का इंतजार कर रहे हैं।

एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों के लिए 21 तक करें आवेदनमिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि, एलआईजी श्रेणी के 338 फ्लैट के लिए 21 फरवरी तक आवेदन लिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा एमआईजी, एचआईजी और डुप्लेक्स फ्लैटों के लिए नोएडा प्राधिकरण 7 फरवरी तक आवेदन लेगा। एलआईजी फ्लैट का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जाना तय किया गया है। इसके अलावा एमआईजी, एचआईजी और डुप्लेक्स फ्लैटों का ई ऑक्शन के जरिए आवंटन होगा।

आवेदन की रफ्तार अभी धीमीजानकारी के लिए बता दें कि, पर्ची वाले और ड्रॉ वाले फ्लैटों के लिए 21 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। जिन फ्लैटों का आवंटन ऑनलाइन तरीके से किया जाना है, उनके लिए पहले ही 7 फरवरी तक योजना की डेट बढ़ा दी गई थी। गौरतलब है कि, 31 जनवरी तक की इस स्कीम में अबकी बार एलआईजी श्रेणी में 12 फ्लैटों को लिए और 3 डुप्लेक्स फ्लैटों के लिए आवेदन प्राधिकरण को मिले थे। ओएसडी ने बताया है कि आवेदन की रफ्तार अभी धीमी है, इससे पहले आई इस स्कीम में सिर्फ एक फ्लैट ही बिक पाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited