Noida: सोच समझकर करें सोशल मीडिया का उपयोग, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियो या भड़काऊ बयान से बचने की पुलिस द्वारा अपील की गई है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया का संभलकर उपयोग करने के लिए कहा है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का संभलकर उपयोग करने की अपील की
Noida: सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने लोगों को सतर्क और जागरूक करने की दिशा में एक अहम पहल की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और साइबर क्राइम पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की लोगों से अपील
पुलिस द्वारा जारी परामर्श में लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें और कुछ जरूरी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें, जिनमें असत्य या अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि किसी भी खबर, वीडियो या फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। झूठी या अफवाह भरी जानकारियों से समाज में भ्रम और भय फैल सकता है।
भड़काऊ या नफरत फैलाने वाली पोस्ट न करें। किसी धर्म, जाति या समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां या पोस्ट न करें। ऐसे कृत्य सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकते हैं। देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक न करें। सेना या सुरक्षा बलों की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं सोशल मीडिया पर साझा करना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। केवल आधिकारिक और सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें।
सरकारी और आधिकारिक स्रोतों पर करें भरोसा
खबरों के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार एजेंसियों अथवा रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक सूचनाओं को ही आधार बनाएं। किसी भी भावना में बहकर प्रतिक्रिया न दें। संवेदनशील परिस्थितियों में संयम बनाए रखें और किसी भी पोस्ट या टिप्पणी से पहले सोच-विचार अवश्य करें। देश की एकता और अखंडता का सम्मान करें।
सोशल मीडिया पर साझा किया गया प्रत्येक संदेश देशहित में होना चाहिए, विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा देने वाला नहीं। कहा गया है कि सोशल मीडिया की रिपोर्टिंग सुविधा का इस्तेमाल करें। यदि किसी प्रकार की झूठी, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री सामने आए तो उसकी रिपोर्ट अवश्य करें। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 127 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर , ये नए चेहरे हुए कार्यरत

Khagaria Crime: खगड़िया में मां-बेटे की हत्या, एक को मारी गोली तो दूसरे का रेता गला, पुरानी दुश्मनी बनी वजह

अनुपमा के सेट पर लगी आग से हड़कंप; फिल्म सिटी में मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

NEET में कम अंक आने पर पिता की पिटाई से बेटी की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

CM नीतीश कुमार ने किया गंगा पर बने नए पुल का लोकार्पण, अब पटना से राघोपुर दियारा जाना होगा आसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited