नोएडा STF की बड़ी कार्रवाई; जमीन कब्जाने और धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात बदमाश के 2 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की नोएडा इकाई ने मंगलवार रात कुख्यात गैंगस्टर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर हुई, जिसमें आरोपियों पर धोखाधड़ी और जमीन कब्जाने के आरोप लगाए गए थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले से अपराधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Noida STF arrested 2 Gang Members

कुख्यात बदमाश के 2 सदस्य गिरफ्तार

Noida News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की नोएडा इकाई ने जमीनों पर कब्जा करने वाले कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गिरोह के दो बदमाशों को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। नोएडा एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सोनू और वीरेंद्र पोसवाल के रूप में हुई है।

भरत लाल चौबे नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेजा, जिसके आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) ने मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मिश्रा के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत में उल्लेख किया कि उसने 2018 में मोमनाथल गांव में 200 गज का प्लाट खरीदा था और उस पर दो दुकानें बनाई थीं।

शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ महीने पहले भूपेंद्र, सोनू और वीरेंद्र पोसवाल ने दोनों दुकानों का ताला तोड़कर उनमें फैजान नाम के कबाड़ी को बैठा दिया। पुलिस को मामले की जांच के दौरान यहा पता चला कि भूपेंद्र मोमनाथल में कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का एक्टिव मेंबर है और उसके खिलाफ पहले कई और मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है और उसकी कुछ संपत्ति पुलिस ने कुर्क भी की है।

पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी सोनू का पिता संजय मोमनाथल भी कुख्यात बदमाश है। भूपेंद्र और सोनू दोनों संजय के ही बेटे हैं, जिसकी जानकारी पुलिस ने दी। गिरफ्तार सोनू और वीरेंद्र को आज बुधवार 18 जून को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited