Delhi से Noida जाने वाले इन रूट्स पर पांच दिन पड़ेगा असर, स्कूल भी रहेंगे बंद; जानें- डिटेल्स
Noida Latest News in Hindi: यही वजह है कि डीसीपी ट्रैफिक की ओर से अपील की गई है- लोग अधिक से अधिक मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करें।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Noida Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश (यूपी) के नोएडा में आवागमन पर पांच दिन तक रोक रहेगी। यह बैन 21 सितंबर की सुबह से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगा, जबकि इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, आपात स्थिति में एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर (9355057380) के जरिए मदद मिलेगी और जरूरी सुविधाओं से संबंधित गाड़ियों को इस रोक से रियायत दी जाएगी।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस होनीहै। यही वजह है 21 सितंबर की सुबह छह बजे से भारी और मध्यम स्तर के वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।
इस पर रूट पूरी तरह से रहेगी रोकदिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुंडपुरा बॉर्डर, परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर। यातायात असुविधा की स्थिति में आप इन नंबर्स पर 9971009001, 9355057381 कॉल कर सहायता पा सकेंगे।
डीसीपी ट्रैफिक की ओर से अपील की गई है- लोग अधिक से अधिक मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करें। दिल्ली से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे के इस्तेमाल के जरिए ग्रेनो, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन दिल्ली से एनएच 9, 24 और 91 होकर जा सकेंगे।
22 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगेइस बीच, गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल 21 सितंबर को दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे, जबकि 22 सितंबर को वे बंद रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार, यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो और ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी दौड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पारित एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन आवश्यक होने पर वे ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।
दो अलग-अलग आदेशों में - एक स्कूलों के लिए और दूसरा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए- स्कूलों के जिला निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि यूपी आईटीएस 2023 का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में किया जा रहा है। मोटोजीपी 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गाजियाबाद में नई टाउनशिप पर नए साल में शुरू होगा काम, DPR के लिए तीन कंपनियां आईं आगे
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
MP: निमाड़ के संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की उम्र में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
इंतजार खत्म! शिमला में फिर लौटा Ice Skating का जमाना, सुबह-सुबह लगी लोगों की भीड़
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited