550 रुपये से भी कम में नोएडा के अंदर 4 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं कमरा, अब आराम की चिंता नहीं
अगर आप किसी काम से नोएडा आए हैं या नोएडा घर दूर है तो नोएडा में 550 रुपये से भी कम खर्च करके आप 4 घंटे के लिए कमरा बुक कर सकते हैं। कमरा भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि जापान स्टाइल पॉड, जिसमें कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके लिए आपको नोएडा के सेक्टर 63 आना होगा।

नोएडा में जापानी लाइफस्टाइल का ले सकते हैं लुत्फ
दिल्ली मेट्रो ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर रहने की व्यवस्था कर दी है। जहां पर आप रात गुजार सकते हैं। यहीं पर को-वर्किंग स्पेस में आराम से काम कर सकते हैं। कॉफी और स्नैक्स का सेवन कर सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में एक और मेट्रो स्टेशन के पास ऐसी ही सुविधा उपलब्ध है। लेकिन यह सुविधा मेट्रो की तरफ से नहीं है। नोएडा के सेक्टर 63 में इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास आप अपने लिए स्मार्ट पॉड बुक करवा सकते हैं। जिनमें आप जापानी स्टाइल में आराम कर सकते हैं।
जी हां नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के पास आप जापान जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। तमाम सुविधाओं से लेस जापानी स्टाइल के पॉड को आप दो घंटे के लिए भी बुक सकते हैं और रातभर के लिए भी। मजेदार बात ये है कि जापानी स्टाइल के इन पॉड्स को आप बहुत कम खर्च में बुक कर सकते हैं। जब बहुत कम खर्च की बात करते हैं तो बता दें कि आप 1 घंटे के लिए 500 रुपये से भी कम और 12 घंटे के लिए करीब 1100 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली मेट्रो ने सिर्फ 400 रुपये में की स्टेशन पर ही रातभर सोने की व्यवस्था; जानें
किसने शुरू की ये सुविधा
आपके अपने शहर नोएडा में इस सुविधा को शुरू करने वाली कंपनी का नाम NAPTAPGO है। कंपनी ने जापानी स्टाइल के पॉड के जरिए आपको महंगे होटलों के कमरे बुक करने के झंझट से मुक्ति दे दी है। अच्छी बात ये है कि आप कुछ देर के लिए भी इन्हें बुक कर सकते हैं और पूरी रात के लिए भी। अब कुछ देर के काम के लिए आपको 24 घंटे के होटल कमरे का किराया नहीं देना पड़ेगा। कम समय के लिए बुक करने के बावजूद और कम किराए के बाद भी यहां पर एकदम जापानी स्टाइल में लग्जरी लाइफस्टाइल का लुत्फ आप ले सकते हैं।
सोलो ट्रैवलर्स की तो निकल पड़ी
अगर आप किसी अन्य शहर से नोएडा आ रहे हैं और 1 घंटे या 5 घंटे या 8 घंटे आराप करना चाहते हैं तो आप अपनी सुविधा अनुसार इन पॉड्स को बुक कर सकते हैं। अगर आप अकेले हैं तो फिर समझो आपकी निकल पड़ी है, क्योंकि इनमें रुकना अद्भुत अनुभव होता है। आप अपने लिए प्राइवेट सूट की भी बुकिंग कर सकते हैं।
आपकी प्राइवेसी का भी ध्यान
जापानी स्टाइल के ये पॉड्स सस्ते हैं और आप कम समय के लिए भी बुक कर सकते हैं। इसका ये मतलब कतई नहीं है कि यहां पर आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी को कोई खतरा हो। इसके लिए आपको चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है। यहां पर महिलाओं के लिए अलग से वॉशरूम हैं और आप चाहें तो निजी पॉड भी बुक करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - इस शहर में है 300 साल से ज्यादा पुरानी दुनिया की सबसे बड़ी तोप
NAPTAPGO का एक्सपीरिंय और जापानी स्टाइल में आराम करना चाहते हैं तो नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही आपको सामने NAPTAPGO लिखा दिख जाएगा। जहां जाकर आप जापानी स्टाइल में आराम कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

MP वालों के लिए अच्छी खबर... अब हॉस्पिटल में ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, नहीं करनी होगी बेवजह दौड़भाग

Delhi News: बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, कहासुनी होने पर 5वीं मंजिल से फेंका नीचे

Delhi News: मोती नगर में बैंक्वेट हॉल में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद

झांसी के विधायक राजीव सिंह को BJP का नोटिस, वंदे भारत ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट केस में मांगा जवाब

जब नक्सलवाद से मुक्ति की विजय गाथा लिखी जाएगी, उसमें सुरक्षा बलों के परिश्रम, त्याग व बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा- शाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited