Kisan Andolan: संयुक्त किसान मोर्चा में फूट! प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू; दिल्ली कूच से पहले बिगड़ा गुणा-गणित
Kisan Union Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फूट पड़ती दिखाई दे रही है। किसान आंदोलन के प्रदर्शन से भारतीय किसान यूनियन ने खुद और कई संगठनों ने किनारा कर लिया है। उधर, सरकार की ओर से पांच सदस्यीय समिति बनाई है, जिसको लेकर भाकियू का कहना है कि हमें 'लॉलीपॉप’ देने की कोशिश हो रही है।
संयुक्त किसान मोर्चा में फूट
Kisan Union Protest: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से यहां प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में आपसी फूट पड़ गई है। बताया जाता है कि 10 संगठनों द्वारा इस आंदोलन को संचालित किया जा रहा था, लेकिन उसके प्रमुख घटक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और कई संगठनों ने इस धरना से किनारा कर लिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को बताया कि किसानों के प्रदर्शन और समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले पांच सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति बनायी।
दिल्ली कूच करने से समस्या का हल नहीं-टिकैत
उन्होंने कहा कि उनका मत है कि किसान संगठन के लोग इस समिति के साथ धरना स्थल पर ही बातचीत करें तथा अपनी मांगों को उनके सामने प्रमुखता से रखें। धरना-प्रदर्शन के अलावा सरकार के नुमाइंदो से बात करके ही किसानों की समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। टिकैत ने कहा कि दिल्ली कूच करने से समस्या का हल नहीं होगा क्योंकि दिल्ली कूच के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के सभी संगठनो का एक होना जरूरी है, तभी वह सफल हो पाएगा।
यह भी पढ़ें - Noida: दलित प्रेरणा स्थल जा रहे 34 किसान हिरासत में लिए गए, पीड़ित परिवारों का आरोप- 'जबरन दरवाजा तोड़कर उठा ले गई पुलिस'
हल टकराव से नहीं आपसी बातचीत से होगा
किसान नेता समिति के लोगों से बात करें लेकिन कुछ नेता इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस वजह से भारतीय किसान यूनियन इस प्रदर्शन से अलग हो गया है। उनका कहना था कि अन्य किसी संगठन को अपने हिसाब से जो भी करना है वे करें। किसान संगठन के सूत्रों के अनुसार इसके अलावा कुछ अन्य किसान संगठनों ने भी अपने आप को इस प्रदर्शन से अलग कर लिया है। उनका भी मत है कि समिति के सामने अपना पक्ष रखकर किसानों की मूल समस्याओं को हल निकाला जाए।
कई किसान नेताओं का मानना है कि हल टकराव से नहीं आपसी बातचीत से होगा। हालांकि कुछ किसान नेताओं का मानना है कि समिति बनाकर सरकार ने एक ‘लॉलीपॉप’ दिया है। उनके मुताबिक पहले भी उच्चस्तरीय समिति बनी थी, लेकिन उसका नतीजा शिफर रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को कहा
Delhi Chunav 2025: अब 14 जनवरी को नामांकन करेंगी दिल्ली सीएम आतिशी, ये वजह आई सामने
महाकुंभ की व्यवस्था देखकर उमा भारती हुई प्रसन्न, CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे
आज का मौसम, 13 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल
MP में शराबबंदी को लेकर CM मोहन यादव ने दिए संकेत, बोले- सरकार कर रही विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited