Vande Bharat Express : मुंबई से जल्द शुरू होगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए डेट
मुंबई से जल्दी ही दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) चलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर (Mumbai Solapur Vande Bharat Express) और मुंबई-शिर्डी (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
मुंबई: मुंबई से जल्दी ही दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) शुरु होने वाली हैं और उनमें से एक के शुक्रवार सुबह तक यहां पहुंच जाने की संभावना है, जबकि दूसरी ट्रेन के 6 फरवरी को लाने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर (Mumbai Solapur Vande Bharat Express) और मुंबई-शिर्डी (Mumbai Shirdi Vande Bharat Express) मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं।
दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक वंदे भारत ट्रेन आज सुबह पुणे यार्ड पहुंच गई और इसके आज रात या कल सुबह तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की दूसरी ट्रेन छह फरवरी को यहां लाए जाने की उम्मीद है।
मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट (पुणे के रास्ते में कर्जत और खंडाला के बीच) के रास्ते चलने की संभावना है और यह ट्रेन दोनों स्थानों के बीच लगभग 455 किमी की दूरी 6.35 घंटे में तय करेगी। मुंबई-शिर्डी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के थाल घाट (मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा में) के रास्ते चलने और लगभग 340 किलोमीटर की दूरी 5.25 घंटे में तय करने की उम्मीद है।
भोर और थाल घाट सबसे कठिन रेलवे घाट खंड में से हैं। इसलिए, अभी इन घाटों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को मुंबई की ओर से अतिरिक्त लोकोमोटिव द्वारा खींचा जाता है। उच्च ढाल वाले क्षेत्रों में ट्रेनों को पीछे से धकेलने के लिए अतिरिक्त लोकोमोटिव का उपयोग किया जाता है। इस अतिरिक्त लोकोमोटिव को बैंकर भी कहा जाता है।
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में बैंकर को जोड़ने और अलग करने की प्रक्रिया में कुछ मिनट लग जाता है जिससे यात्रा का कुल समय बढ़ जाता है। हालांकि, यात्रा के समय में कटौती के लिए, अधिकारियों ने इन सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को बिना बैंकर की मदद के चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि घाट खंड में बैंकर की कमी को दूर करने के लिए दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पार्किंग ब्रेक लगाए जाएंगे। ऐसे ब्रेक से ढलान पर ट्रेन को आगे लुढ़कने से रोका जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, चूहे के काटने से 10 साल के मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited