Maharashtra: खतरनाक होता जा रहा है जीबीएस, दो और मामले सामने आए; मृतकों की संख्या 9 तक पहुंची

GBS Cases Increased: महाराष्ट्र में जीबीएस के दो और मामले सामने आए, कुल संख्या 205 हुई। अधिकारी ने बताया कि अब तक इससे आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

GBS Death In Pune

महाराष्ट्र में जीबीएस के दो और मामले सामने आए।

Mumbai News: महाराष्ट्र में दो और लोगों में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस)’ की पुष्टि होने के साथ ही यहां इस विकार के मामलों की संख्या 205 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुष्ट मामलों की संख्या 177 है, जिनमें से 20 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया हैं।

महाराष्ट्र में जीबीएस के दो और मामले सामने आए

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में GBS वायरस के चलते एक 60 साल की एक और महिला की मौत हो गई है। अब तक GBS से 9 लोगों की हो चुकी है। महाराष्ट्र में GBS वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।

राज्य में इस विकार के अधिकतर मामले पुणे में सामने आए हैं। अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुंबई के एक अस्पताल में जीबीएस से 53 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जो तंत्रिका विकार के कारण शहर में पहली मौत थी।

जीबीएस तंत्रिका संबंधी एक दुर्लभ विकार है, जिसमें व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, जिससे शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं। मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है और कुछ निगलने या सांस लेने में भी दिक्कत होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited