तपोवन एक्सप्रेस के सामने आ गया ट्रक, महाराष्ट्र में टला ट्रेन हादसा

महाराष्ट्र के जालना में तपोवन एक्सप्रेस के सामने अचानक ट्रक आ गया, जिसको देखकर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Tapovan Express-truck Accident

महाराष्ट्र में टला ट्रेन हादसा

जलाना: महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मुंबई से नांदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर अचानक ट्रक आ गया। हालांकि, लोको पायलट की सूझ बूझ से 250 मीटर पहले ट्रेन रोक ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

ट्रक पटरियों में फंसा

जानकारी के मुताबिक, करीब शाम 5 बजे मुंबई से नांदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस जलाना के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। हड़बड़ी में ट्रक पटरी के बीच में फंस गया। ट्रक ड्राइवर को जद्दोजहद करता देख ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया। हादसा टलता देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक खाली कराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited