Mumbai News: नांदेड़ में अब बढ़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, आईआरसीटीसी ने गुरु कृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन टूर में नांदेड़ को बनाया खास जगह

Mumbai News: आईआरसीटीसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ खास गंतव्य वाली जगह घोषित किया है। आईआरसीटीसी ने अपनी विशेष भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है। जिसके तहत गुरु कृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन टूर चालू किया है। रेलवे के इस प्रस्तावित यात्रा में नांदेड़ के तख्त सचखंड श्री हजूर अचल नगर साहिब गुरुद्वारे और पूरे भारत में सिख धर्म के तहत पूजे जाने वाले ऐसे अन्य पवित्र मंदिर शामिल हैं।

नांदेड़ खास गंतव्य घोषित (फाइल फोटो)

नांदेड़ खास गंतव्य घोषित (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी ने नांदेड़ खास गंतव्य घोषित किया
  • आईआरसीटीसी ने विशेष भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चालू की है
  • ट्रेन के जरिए गुरु कृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन टूर शुरू किया है

Mumbai News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बड़ा फैसला लिया है। आईआरसीटीसी ने अपनी विशेष भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में आयोजित गुरु कृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन टूर में नांदेड़ को एक गंतव्य के रूप में शामिल करने की घोषणा की है। रेलवे के इस प्रस्तावित यात्रा में नांदेड़ के तख्त सचखंड श्री हजूर अचल नगर साहिब गुरुद्वारे और पूरे भारत में सिख धर्म के तहत पूजे जाने वाले ऐसे अन्य पवित्र मंदिर शामिल हैं।

आईआरसीटीसी से जाहिर है कि आने वाले समय में नांदेड़ में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस बारे में दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अलग-अलग गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों, संगठनों और सिख संघों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद दौरे की विशेष रूप से परिकल्पना की गई है।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 678 श्रद्धालुपीआरओ के अनुसार विशेष भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 678 श्रद्धालु यात्रा कर सकते हैं। नांदेड़ के अलावा, अन्य स्थलों आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, सरहिंद-फतेहगढ़, अमृतसर, भटिंडा, बीदर और पटना भी शामिल है। गौरतलब है कि केंद्रीय रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के अपने बेड़े के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है, जो भारतीय रेलवे की ओर से अलग-अलग प्रसिद्ध थीम-आधारित सर्किटों पर संचालित किया जा रहा है।

यात्रा की आकर्षक कीमत रखी गई हैइस बाबत एससीआर अधिकारियों ने बताया है कि सिख धर्म के विश्वासियों के प्रति सम्मान के साथ, भारतीय रेलवे अपनी विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा शुरू कर रहा है। आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए ट्रेन के अधिभोग को अधिकतम करने के लिए यात्रा की आकर्षक कीमत तय की है। आपको बता दें कि नांदेड़ का तख्त सचखंड श्री हजूर अचल नगर साहिब गुरुद्वारा पूरे देश में मशहूर है। यहां दूर-दूर से लोग प्रार्थना करने के लिए आते हैं। यह गुरुद्वारा अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। ज्यादा से ज्यादा लोग तख्त सचखंड श्री हजूर अचल नगर साहिब गुरुद्वारे आ सकें इसके लिए आईआरसीटीसी की विशेष भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन खास पहल है।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited