UP: लंगूरों के कटआउट और फोटो से लेकर सेंसर मशीन तक, बंदरों को डराने-भगाने में काम आ रहा यह तरीका
अफसरों की मानें तो इस पहल की वजह से अब बंदरों ने बस स्टैंड के आसपास मंडराना बंद कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बस स्टेशन के पास लगा लंगूर का पोस्टर।
उत्तर प्रदेश के मुदाराबाद में सरकारी बस स्टेशंस पर लंगूर के बड़े-बड़े फोटो के साथ फायर साउंड सेंसर मशीनें लगाई गई हैं। ये इंतजाम वहां इसलिए किए गए हैं ताकि बंदरों की समस्या से निपटा जा सके। अफसरों का कहना है कि बस स्टैंड पर बंदरों का खतरा मंडराता रहता है, पर इन तस्वीरों और सेंसर मशीनों के लगाने के बाद यह कम हो रहा है।
शहर में सरकारी बस स्टैंड के आस-पास लंगूर के बड़े-बड़े फोटो लगवाए गए हैं। ये स्टैंड के पास ऊंचे पेड़ों, पोल, दीवारों और छतों पर लगाए गए हैं। साथ ही सेंसर मशीन को भी फिट किया गया है, ताकि बंदरों को वहां जुटने से रोका जा सके।
दरअसल, जैसे ही बंदर सेंसर मशीनों के पास आते हैं वहां गन फायर (गोली चलने के जैसी) वाली आवाज आने लगती है और इस दौरान लाइट भी जलती है। ऐसे में बंदर अफरा-तफरी के बीच डर के मारे भाग जाते हैं।
यूपी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अफसरों के अनुसार, 10 से 20 हजार यात्री बस स्टैंड पर आते हैं। ऐसी स्थिति में बंदरों की तरफ से उन्हें नुकसान पहुंचाने की आशंका बनी रहती है और वे बसों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में यूपी स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर (एआरएम) बीएल मिश्रा ने बताया- ऐसा दूसरी बार किया जा रहा है। लोगों में बंदरों को लेकर काफी खौफ रहता है। ऐसे में उन्हें भगाने के लिए हमइस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति, खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान! CM धामी ने दिए बड़े संकेत
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited