UP ने रचा इतिहास... सड़क निर्माण में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में दिखाया कमाल

​​​उत्तर प्रदेश ने 24 घंटे के अंदर सड़क निर्माण में दो विश्व रिकॉर्ड बनाए। गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट (ग्रुप-3) के तहत हरदोई और उन्नाव जिलों के बीच 10 किमी लंबा क्रैश बैरियर और 34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर यह रिकॉर्ड बनाया गया। जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज भी किया गया।

road

यूपी ने 24 घंटे में बनाए दो विश्व रिकॉर्ड (सांकेतिक फोटो

World Record of UP: उत्तर प्रदेश ने 24 घंटे में सड़क निर्माण क्षेत्र में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है। यूपी में केवल 24 घंटे में 10 किमी लंबा क्रैश बैरियर बनाया गया है और 34.24 लेन किमी बिटुमिनस कंक्रीट रोड बिछाई गई है। प्रदेश की इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

सीएम योगी ने पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश ने गंगा एक्सप्रेसवे पर सिर्फ 24 घंटे में 10 किलोमीटर क्रैश बैरियर बनाकर और 34.24 लेन-किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो नए रिकॉर्ड कायम किये हैं। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के लिए राज्य को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। सीएम ने इस उपलब्धि का श्रेय उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) देते हुए इसे उत्कृष्ट योजना, तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्ध टीमवर्क का परिणाम बताया। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नया उत्तर प्रदेश अब वैश्विक मानकों का अधोसंरचना राज्य बन रहा है।’’

हरदोई और उन्नाव के बीच हुआ निर्माण कार्य

यह विश्व रिकॉर्ड बनाने का कार्य गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट (ग्रुप-3) के तहत हरदोई और उन्नाव जिलों के बीच किया गया। यह प्रोजेक्ट किसी राज्य के स्वामित्व वाला देश का सबसे लंबा मोटरवे माना जा रहा है। 6-लेन गंगा मोटरवे परियोजना के सबसे तेज निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बनाने मेंगुजरात स्थित पटेल इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड (PATEL) ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। उत्तर प्रदेश की इस उपलब्धि को भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।

24 घंटे बिना रुक चला निर्माण कार्य

इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने में 20,105 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट के इस्तेमाल से 34.24 किमी पर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाना और 171,210 वर्ग मीटर को कवर करना शामिल है। इसके अलावा पटेल की सहायक कंपनी रोड शील्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 10 किमी मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाई। यह पूरा काम 24 घंटे में किया गया। निर्माण कार्य 17 मई, 2025 को सुबह 5 बजे शुरू हुआ और 18 मई, 2025 को सुबह 5 बजे तक पूरा हो गया। जिसमें मशीनों, इंजीनियरों, सामग्री और श्रमिकों के सटीक तालमेल के साथ 24 घंटे तक लगातार काम करके लक्ष्य को पार कर लिया गया। पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद पटेल ने कहा, "हमें ऐसी शानदार उपलब्धियों के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने पर गर्व है। यह सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, भारतीय इंजीनियरिंग की प्रतिभा और हमारी टीम की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited