Rain In Up: यूपी में बारिश का तांडव, 19 व्यक्तियों समेत 140 भेड़ों की मौत, 173 गांव समेत स्कूल, ट्रेन सब प्रभावित, लोगों के घरों तक घुसा पानी
यूपी में बारिश से भारी तबाही मचा हुआ है। वहीं, बारिश की वजह से 173 गांव और 55,982 की आबादी प्रभावित हुई है। बारिश के 24 घंटे की दौरान 19 व्यक्तियों समेत 140 भेड़ों की मौत हो गई। दरअसल, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर तक राज्य में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में हल्की से भारी बारिश की UP Weather Update, Rain In Up: यूपी में बारिश का तांडव, 19 व्यक्तियों समेत 140 भेड़ों की मौत, स्कूल कॉलेज ट्रेन सब प्रभावित, लोगों के घरों तक घुसा पानी (File Photo) चेतावनी (तस्वीर- PTI)
Up Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 व्यक्तियों और 140 भेड़ों की मौत हो गई। लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। खासकर राज्य के कुछ जिलों में स्कूल दिनभर के लिए बंद कर दिए गए। राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारी बारिश और डूबने से संबंधित घटनाओं में हरदोई में चार, कन्नौज में दो और देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्रदेश के 22 जिलों 40 मिमी से अधिक बारिश
वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है। यूपी में बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को निर्देश
दरअसल, सोमवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलम्ब वितरण करें। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। उन्होंने नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी करने और फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।
15 सितंबर तक बिजली गिरने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी यूपी में 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 तारीख तक हल्की बारिश जारी रहेगी। हालांकि अधिकारी ने कहा राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 तारीख तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं,15 सितंबर तक राज्य में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
ट्रेन की आवाजाही प्रभावित
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है। अधिकारियों के आदेश पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी बिजली कड़कने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सोमवार को बारहवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया और लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की सलाह दी।
एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम तैनात
लखनऊ में सभी जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र में हैं और बारिश से होने वाली समस्याओं का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य की राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव से उत्पन्न होने वाली समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जा रहा है और सोमवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 99.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी दौरान जिले के एक अधिकारी ने कहा कि शहरी इलाकों में नगर निगम की कई टीम और ग्रामीण इलाकों में एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम तैनात हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं।
सड़क का एक हिस्सा ढह गया
उन्होंने कहा कि इन इलाकों का दौरा करने के अलावा, गौशालाओं का भी निरीक्षण किया जा रहा है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। जिले के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि व्यस्त गोमती नगर इलाके में यातायात को परिवर्तित करने की व्यवस्था करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां लगातार बारिश के कारण एक प्रमुख सड़क का एक हिस्सा ढह गया और वाहनों की सुचारू आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए यातायात परिवर्तन किया गया।
बिजली का खंभा टूट कर तार सहित गिरा
अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी के मोहनलालगंज तहसील के गनियार गांव से खबर है कि मुख्य सड़क पर एक पेड़ के उखड़ने से बिजली का खंभा टूट गया और तार सहित गिर गया। उन्होंने बताया कि उसी गांव में एक कच्चा घर आंशिक रूप से ढह गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। लखीमपुर खीरी में सभी आठ तहसील क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में मुख्य मार्गों और संपर्क मार्गों पर जलजमाव हो गया है। सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बीच निपुण मूल्यांकन परीक्षा सोमवार और मंगलवार को आयोजित होने वाली है।
140 भेड़ों की मौत
लखीमपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि निपुण मूल्यांकन परीक्षा स्थगित कर दी गयी। वहीं, उन्नाव से मिली खबर के अनुसार हसनगंज के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवीन चंद्र ने बताया कि उन्नाव में कई स्थानों पर बिजली गिरने से हसनगंज तहसील में 140 भेड़ों की मौत हो गई।
173 गांव और 55,982 की आबादी प्रभावित
दरअसल, राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि बलिया, बाराबंकी, बदायूं, फर्रुखाबाद, कासगंज, खीरी, कुशीनगर, मऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में दस जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं। 173 गांव और 55,982 की आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम को तैनात किया गया है और उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है। भोजन के पैकेट और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है तथा पशुओं का टीकाकरण एवं चिकित्सा शिविर क्रियाशील हैं।
शहरी इलाकों में भी जलजमाव
वहीं, अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि कोई कृषि क्षति हुई है, तो उसका मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में भी जलजमाव की सूचना मिली है और उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल राज्य में कोई भी नदी खतरे के स्तर से ऊपर नहीं बह रही है। लेकिन दो नदियों गंगा, बिजनौर में और सोन, मिर्जापुर (बाणसागर बांध) में वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Delhi Bomb Hoax: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, सप्ताह भर में तीसरी बार दहशतगर्दों ने डराया
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited