Lucknow: गुरुवार से आठ दिन बदली रहेगी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था, भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

Lucknow Traffic Diversion: राजधानी लखनऊ में कल यानि गुरुवार से आठ दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन को लेकर शहर में डायवर्जन लागू किया जाएगा। पांच रूटों पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम खत्म होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों की शहर में नोएंट्री रहेगी।

Lucknow diversion

लखनऊ में आठ दिन रहेगा डायवर्जन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ में गुरुवार से आठ दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
  • इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर रहेगा डायवर्जन
  • भारी वाहनों की रहेगी नोएंट्री, इन रास्तों पर सामान्य वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

Lucknow Traffic Diversion: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के चलते वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच रूटों पर आठ दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। राजधानी में यह डायवर्जन नौ से 16 फरवरी तक रोजाना सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे कार्यक्रम खत्म होने तक रहेगा। इसके साथ ही शहर में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। मंगलवार को इस संबंध में ट्रैफिक विभाग की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग ने शहरवासियों से कार्यक्रम के दौरान इन मार्गों पर जाने से बचने की अपील भी की गई है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के अनुसार, 10 फरवरी को सुबह सात बजे से कार्यक्रम के खत्म होने तक लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ तक वनवे ही रहेगा। इस दौरान लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ की तरफ तो वाहन जा सकेंगे, लेकिन दूसरी तरफ से लालबत्ती चौराहे की ओर वहान नहीं आ सकेंगे।

ट्रैफिक विभाग ने उन रास्तों का भी विवरण जारी किया है, जहां सामान्य ट्रैफिक भी प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, सामान्य ट्रैफिक के वैकल्पिक रास्तों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर का कहना है आम लोग खुद वैकल्पिक रास्ते तलाश कर गंतव्य तक जाएंगे।

आईटीएमएस के जरिए से रखी जाएगी नजर उन्होंने कहा कि वीवीआईपी रूट पर किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के जरिए से नजर रखी जाएगी। सेंटर पर इसके लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इससे यह जानकारी मिल सकेगी कि कहां ट्रैफिक सही चल रहा है और कहां जाम लग गया है। आईटीएमएस सेंटर से मिली जानकारी के आधार पर फील्ड के अफसर ट्रैफिक को सामान्य तरीके से सुचारू कराएंगे। डीसीपी के अनुसार, कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थित सभी कॉलोनियों और अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए से संपर्क साधा गया है। स्थानीय एसीपी ने बैठक भी की है। उनके आवंटी ग्रुप पर डायवर्जन प्लान भी भेज दिया गया है।

इन रास्तों पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे वैकल्पिक मार्गों और कार्यक्रम के टाइम के बारे में जानकारी दी गई है, ताकि लोग किसी काम से निकलें तो उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मचारी और पुलिस लोगों की मदद करेगी। लखनऊ के शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ, गोल्फ क्लब चौराहे से 1090 तक, 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के रास्ते पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited