Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के साथ एक पक्का मकान धराशायी हो गया। धमाका इतना तेज और शक्तिशाली था कि आसपास के दो अन्य मकान भी इसमें क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में गिरे मकान के मलबे में दबने से 12 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे में फंसे लोगों को निकालकर सीएचसी जयसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि यहां घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर बारूद की तीखी गंध महसूस की गई और राहत-बचाव कार्य के दौरान मलबे से सुतली गोले भी बरामद हुए। इन्हें देख यह आशंका जताई जा रही है कि मकान में पटाखों या विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण किया गया था, जिसके कारण धमाका हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा गंगेव मियागंज निवासी नजीर अहमद के मकान में हुआ। धमाके के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। पुलिस ने घायलों की पहचान नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशा, बेटे मोहम्मद अनीस, नूर मोहम्मद, साहिल, सोहेल, बेटियां सानिया बानो और खुशी, तथा अनीस की पत्नी सहाना के रूप में की है। फिलहाल इन सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।
बता दें कि इस धमाके से पास में स्थित को अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है। अधिकारी ने बताया अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद नाम के लोगों के घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में अब्दुल हमीद के बेटे कैफ, एफ और फैजान भी घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक तेज धमाके के साथ आग की लपटें देखने को मिली। बताया जा रहा है कि मकान में एक के बाद एक कई धमाके होते रहे, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी कुमार हर्ष के साथ पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह सहित तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी पहलुओं की जांच के निर्देश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।