हत्या या आत्महत्या! परिजनों ने पति पर लगाया मर्डर का आरोप
Lucknow Crime: यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। मृतका के भाई ने अपने जीजा पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
फाइल फोटो
- लखनऊ में महिला की संदिग्ध हालत में मौत
- कमरे में लगाई फांसी, पति—पड़ोसियों ने उतारा शव
- मृतका के परिजनों ने लगाया मर्डर का आरोप
उधर, मौके पर पहुंचे ससुराल वालों ने विवाहिता के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, बीबीडी स्थित तिवारीगंज में सत्येंद्र मिश्रा अपनी पत्नी ज्योति उर्फ गुड़िया मिश्रा (30) व दो बच्चों के साथ रहता है।
घर में अकेली थी महिला, बेटी को स्कूल छोड़ने गया था पतिसत्येंद्र मिश्रा एक निजी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में जॉब करता है। पति ने बताया कि वह सुबह अपनी बेटी सिया को स्कूल छोड़ने के लिए गया था। जबकि उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। जब वह बेटी को स्कूल छोड़कर घर वापस आया तो कमरे में पत्नी को फांसी से लटकता देख उसके होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर पड़ोस के लोग आ गए। आनन फानन में उसने लोगों की मदद से शव को उतरवाया। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
जीजा पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप
सत्येंद्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही ससुराल वालों को भी खबर की। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई मुकेश पांडे ने अपने जीजा पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक बीबीडी अतुल सिंह ने बताया कि तिवारीगंज में सत्येंद्र मिश्रा परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अगले 10 दिनों का मौसम: Delhi NCR में सताएगी ठंड या मिलेगी राहत, ठिठुरन से कांपेगा यूपी और बिहार
आज का मौसम, 10 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: शिमला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में ठंड, दिल्ली-यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
यूपी के हाथरस में मैजिक और कंटेनर की भीषण टक्कर, मौके पर सात की मौत; 20 लोग घायल
ऑटो चालकों का बीमा, बेटी की शादी में मदद और पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार; केजरीवाल ने दी गारंटी
Gurugram: इस जगह बनेगा नमो भारत ट्रेन का डिपो, स्टेशनों की जगह भी हुई फाइनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited