अयोध्या दीपोत्सव 2025 की भव्य तैयारियां (फोटो: एएनआई)
Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में दीपोत्सव 2025 को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार के महोत्सव में 2000 से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से लगभग 500 कलाकार भी शामिल होंगे। वहीं, अयोध्या के लगभग 300 स्थानीय कलाकार भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे। अयोध्या अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के सलाहकार एवं विशेष कार्याधिकारी आशुतोष द्विवेदी के अनुसार, इस दीपोत्सव में एक बड़ा मुख्य मंच, तीन माध्यम आकार के मंच और सात छोटे मंच बनाए जा रहे हैं। इन मंचों पर देशभर के कलाकार अवधी और भोजपुरी भजन एवं लोक संगीत प्रस्तुत करेंगे, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, राम कथा पार्क में बड़े और मध्यम मंच तुलसी उद्यान, बड़ी देवकाली और गुप्तार घाट पर स्थापित किए जा रहे हैं। इन मंचों पर भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित भव्य नाट्य प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी। दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को रामकथा सुनने का अनुभव देने और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए सात छोटे मंच भी लगाए जा रहे हैं। इन मंचों पर अयोध्या और आसपास के जिलों के कलाकार पारंपरिक लोकगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुत करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।