लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, अब सीधे सफाईकर्मियों के खाते में जाएगी सैलरी

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। सीएम ने साफ कहा कि अब स्वच्छता कर्मियों का कोई शोषण नहीं कर सकता है। उनकी सैलरी किसी ठेकेदार या किसी कंपनी के माध्यम से नहीं जाएगी बल्कि सीधे उनके खाते तक पहुंचेगी।

cm yogi

सफाई कर्मियों को खाना परोसते सीएम योगी (फोटो- @myogiadityanath)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों की सैलरी 16 से बीस हजार रुपए करने तक का ऐलान किया। सफाई कर्मचारियों की सैलरी अब सीधे उनके खाते में जाएगी। यही नहीं सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने का ऐलान किया। इसके तरह सफाईकर्मियों को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- संभल में खुद मुस्लिम समुदाय अवैध मस्जिद पर चला दिया बुलडोजर, प्रशासन से गिराने का मिला था अल्टीमेटम

अब नहीं होगा सफाईकर्मियों का शोषण

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। सीएम ने साफ कहा कि अब स्वच्छता कर्मियों का कोई शोषण नहीं कर सकता है। उनकी सैलरी किसी ठेकेदार या किसी कंपनी के माध्यम से नहीं जाएगी बल्कि सीधे उनके खाते तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सालों तक सफाई कर्मियों का शोषण होता रहा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सफाई कर्मी समाज के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सीएम ने दीपावली को लेकर एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा की प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी तक दीपावली का मिष्ठान्न पहुंचना चाहिए।

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

अपने दौरे के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट देखी। कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए। कहा- सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मिशन मोड में पूरा करे दालमंडी प्रोजेक्ट

सीएम ने दाल मंडी सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मिशन मोड में दालमंडी का काम शुरू करने का निर्देश दिया। माना जा रहा है कि दीपावली के बाद दालमंडी के अंदर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग दालमंडी के अंदर अब अस्थाई दफ्तर खोलने जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशुतोष सिंह
आशुतोष सिंह Author
End of Article
Subscribe to our daily Cities Newsletter!