Gurugram News: गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म

Gurugram News: पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी दावा किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह इसे इंटरनेट पर प्रसारित कर देगा।

भाषा

Updated May 23, 2023 | 11:20 PM IST

gurugram rape, crime news

गुरुग्राम में महिला के साथ रेप

तस्वीर साभार : भाषा
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने कार्यालय के बाहर खड़ी कार में दिल्ली की एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला (30) ने आरोप लगाया कि आरोपी व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलवाने में मदद का आश्वासन दिया था।

करता था ब्लैकमेल

पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी दावा किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह इसे इंटरनेट पर प्रसारित कर देगा। उन्होंने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।

नौकरी के बहाने रेप

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले महिला की आरोपी अमित से दोस्ती हुई थी। वह (महिला) लंबे समय से काम की तलाश में थी और अमित ने उसे नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोमवार को डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म), धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक (एसएचओ) राजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले के तथ्यों की पुष्टि करने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited