Rajasthan: 7 साल की दुल्हन और 38 साल का दूल्हा, शादी के लिए राजस्थान में बाप ने ही बेटी को 4.5 लाख में बेच दिया

Rajasthan: घटना राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र की है। यहीं सात साल की बच्ची को शादी के इरादे से एक व्यक्ति को साढ़े चार लाख रुपये में बेच दिया गया।पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।

Updated May 23, 2023 | 10:46 PM IST

father sold his daughter

राजस्थान में पिता ने अपनी सात साल की बेटी को बेचा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : PTI
Rajasthan: राजस्थान में एक पिता ने अपनी बच्ची के साथ ऐसा व्यवहार किया है कि इंसानियत शर्मसार हो गई है। इस कलयुगी पिता ने अपनी बेटी का सौदा चंद रुपयों के खातिर कर दिया। बेटी का उम्र सात साल है और उसे शादी के लिए 38 साल के एक शख्स के परिवार को इस बाप ने बेच दिया।

कहां की है घटना

यह घटना राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र की है। यहीं सात साल की बच्ची को शादी के इरादे से एक व्यक्ति को साढ़े चार लाख रुपये में बेच दिया गया।पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपाल सिंह (38) के परिवार ने नाबालिग को उसके पिता से साढ़े चार लाख रुपये देकर खरीदा था और दोनों की शादी 21 मई को हुई थी।

हत्या के मामले में जा चुका है जेल

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाबालिग को खरीदने वाला परिवार मध्य प्रदेश में हत्या के एक मामले में जेल जाने के बाद विरजापुरा गांव में बस गया था। धौलपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि सात साल की बच्ची को पैसे देकर खरीद लिया गया है और उसकी शादी एक अधेड़ व्यक्ति से कर दी गयी है।

पुलिस ने मासूम को बचाया

उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (मनिया) दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम ने आज खेतों में बने एक घर में छापा मारा जहां नाबालिग को देखा गया जिसके हाथों में मेंहदी लगी थी और उसने पायल भी पहन रखी थी। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में परिजनों ने कबूल किया कि उन्होंने बच्ची को उसके पिता से साढ़े चार लाख रुपये देकर खरीदा था और 21 मई को उसकी शादी थी।

मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मानव तस्करी और बाल विवाह और पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कृत्य में कौन और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited