गाजियाबाद में निकाह के बाद तलाक, दूल्हे को बंधक बनाकर तुड़वाई शादी, हैरान कर देगी वजह
Ghaziabad News: गाजियाबाद में शहीद नगर इलाके निकाह के तुरंत बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों के बीच तलाक करवा दिया। दहेज की बढ़ती मांग से परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया। इस पूरी घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गाजियाबाद में निकाह के बाद तलाक, दूल्हे को बंधक बनाकर तुड़वाई शादी
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक चौका कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां दुल्हन के परिवार ने दूल्हे के परिवार को बंधक बनाकर शादी के तुरंत बाद उनका तलाक करवा दिया। निकाह के बाद तलाक मांगने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की पक्ष के लोग लड़के और उसके पिता को बिठाकर दहेज की बात साफ करने के लिए कहा। उसके बाद बंधक बनाकर तीन तलाक करवाया। बताया जा रहा है कि दहेज की बढ़ती मांग से परेशान होकर ये तलाक करवाया गया है।
निकाह के तुरंत बाद तलाक
शादी के बाद तलाक का ये मामला गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके का है। बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को कुरैशी परिवार में बारात आई थी और दूल्हा-दुल्हन का निकाह किया गया था। लेकिन दहेज की मांग से परेशान होकर तुरंत ही दोनों का तलाक करवा दिया गया। लड़की पक्ष का आरोप है कि पहले लड़के वालों ने उन पर जल्दी शादी करने का दबाव बनाया। फिर दहेज की मांग बढ़ा दी। लड़की पक्ष ने आगे बताया कि पहले दहेज में मोटरसाइकिल मांगी जा रही थी। उसके बाद बुलेट मांगी गई फिर बात कार तक पहुंच गई। इससे परेशान होकर लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिवार के अन्य लोगों को बंधक बनाया और पूरे समाज की मौजूदगी में लड़के और लड़की के बीच तीन तलाक बुलवाकर शादी तुड़वा दी। ये मामला तब सामने आया जब लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के लोगों में समझौता करवा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 09 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी-बिहार में बारिश की आशंका, कश्मीर में माइनस तापमान; जानें अपने शहर का हाल
आज का मौसम, 8 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, आज पहाड़ों पर बर्फभारी और इन राज्यों में बारिश के आसार
राजस्थान में पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों से भरी बस पलटी, तीन की मौत; 25 बच्चे घायल
Haldwani News: भाई के शव के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, टैक्सी की छत पर बांधकर ले गई बेबस बहन; तमाशबीन बने रहे लोग
MP के मुरैना में पुलिस शस्त्रागार से 200 कारतूस चोरी, कमांडर सस्पेंड; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited