Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
Muzaffarnagar Crime: यूपी में मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है।

मुजफ्फरनगर पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या
Muzaffarnagar Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हत्या की खबर सामने आई है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जब्त किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
भाई ने की भाई हत्या
मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाने के अपर पुलिस सुपरिटेंडेंट (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने मंगलवार, 21 जनवरी को बताया कि बरवाला गांव में सोमवार देर रात दो परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पारिवारिक विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने सगे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पहचान प्रेमपाल के रूप में की और आरोपी की पहचान 45 वर्षीय कृष्णपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस सुपरिटेंडेंट ने कहा की जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विवाद के वजह जानने के लिए पूछताछ में जुटी हुई है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Ransom Extortion Gang: गौतमबुद्धनगर में फिरौती वसूली गैंग का पर्दाफाश, 10 लाख की फिरौती लेने का आरोप

IAS Pooja Singhal: पोस्टिंग रोकने के लिए ED की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Bihar: प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार की घोषणाओं को कैबिनेट ने किया पास, ऊर्जा क्षेत्र में और तेजी से विकास के खुले द्वार

जबलपुर: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़, पहले से सवार श्रद्धालु दूसरों के लिए नहीं खोल रहे दरवाजे

घर पर बुला ली गंगा! महाकुंभ स्नान के लिए किया अनोखा काम; 57 साल की गौरी का कमाल देख दातों तले उंगलियां दबा लेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited