दिल्ली

एनसीआर में मानसून बना आफत; भारी बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम में जलभराव, इन मार्गों पर जारी हुआ रूट डायवर्जन

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण सड़कें डूब गईं और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो प्रशासन की लाचारी को उजागर कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों के लिए रूट डायवर्जन किया है।

Waterlogging due to heavy rain in Delhi NCR

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के चलते जलभराव

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम भारी बारिश हुई। तेज बारिश के कारण हरियाणा के गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात में बाधाएं और यात्रियों को असुविधा हुई। ऐसे में बीते कुछ घंटों में नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, कैलाश कॉलोनी, लाजपत नगर, सिरी फोर्ट रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, जीके मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रह्लादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 सहित शहर के कई इलाकों से जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें आईं।

दिल्ली में रूट डायवर्जन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रोड नंबर 40 स्थित जखीरा रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित है और इंद्रलोक चौक के पास मार्ग परिवर्तन किया गया है। शास्त्री नगर/केडी चौक से यातायात चौधरी नाहर सिंह मार्ग की ओर और इसके विपरीत दिशा में मोड़ दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रभावित मार्ग से बचें और सुगम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

मानसून ने बिगाड़े गुरुग्राम के हालात

मानसून की भारी बारिश ने एक बार फिर गुरुग्राम के हालात बिगाड़ दिए हैं। न्यू गुरुग्राम सहित अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली–गुरुग्राम नेशनल हाईवे पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई।

डीएलएफ फेस 2 और गोल्फ कोर्स रोड से सटे इलाकों में जलभराव इतना बढ़ गया कि सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। गुरुग्राम का पॉश इलाका डीएलएफ अब किसी स्विमिंग पूल जैसा नजर आ रहा है, और इस स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलता नजर आ रहा है। गुरुग्राम सेक्टर 12 बस स्टैंड और राजीव चौक अंडरपास समेत सेक्टर 14 इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nilesh Dwivedi
Nilesh Dwivedi Author

निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज... और देखें

End of Article