दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के चलते जलभराव
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम भारी बारिश हुई। तेज बारिश के कारण हरियाणा के गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात में बाधाएं और यात्रियों को असुविधा हुई। ऐसे में बीते कुछ घंटों में नेहरू प्लेस, अरबिंदो मार्ग, कैलाश कॉलोनी, लाजपत नगर, सिरी फोर्ट रोड, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, जीके मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रह्लादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 सहित शहर के कई इलाकों से जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें आईं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रोड नंबर 40 स्थित जखीरा रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित है और इंद्रलोक चौक के पास मार्ग परिवर्तन किया गया है। शास्त्री नगर/केडी चौक से यातायात चौधरी नाहर सिंह मार्ग की ओर और इसके विपरीत दिशा में मोड़ दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रभावित मार्ग से बचें और सुगम यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
मानसून की भारी बारिश ने एक बार फिर गुरुग्राम के हालात बिगाड़ दिए हैं। न्यू गुरुग्राम सहित अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली–गुरुग्राम नेशनल हाईवे पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई।
डीएलएफ फेस 2 और गोल्फ कोर्स रोड से सटे इलाकों में जलभराव इतना बढ़ गया कि सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। गुरुग्राम का पॉश इलाका डीएलएफ अब किसी स्विमिंग पूल जैसा नजर आ रहा है, और इस स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलता नजर आ रहा है। गुरुग्राम सेक्टर 12 बस स्टैंड और राजीव चौक अंडरपास समेत सेक्टर 14 इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।