Delhi: कचरा मुक्त घोषित हो गए दिल्ली के ये पांच मार्केट, जो फेंका कूड़ा तो कटेगा चालान

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने दिल्ली के पांच बाजारों को कचरा मुक्त घोषित कर दिया है। इन जगहों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही, जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। अब तक 20 से अधिक लोगों को चालान किया जा चुका है।

ndmc declares five delhi markets garbage free

दिल्ली के पांच बाजार कचरा मुक्त घोषित (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi Markets Declared Garbage Free: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने पांच प्रमुख बाजारों को कचरा मुक्त घोषित कर दिया है। इसके तहत इन बाजारों में कचरा कूड़ेदान के सिवाय जमीन पर फेंकने पर जुर्माना लग सकता है। हालांकि चालान बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन ये इसको भरने में माथा जरूर खपेगा।

ये मार्केट हुए कचरा मुक्त

जिन बाजारों को NDMC ने कचरा मुक्त घोषित किया है, उनमें लक्ष्मीबाई मार्केट, कनॉट प्लेस के बी व सी ब्लॉक, मालचा मार्केट, बेगम जैदी मार्केट और शंकर मार्केट शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य इन बाजारों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है। कचरा मुक्त घोषित बाजारों में अब कूड़ा जमीन पर फेंकने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

20 से अधिक लोगों का हो चुका है चालान

वैसे चालान की राशि मामूली है। कूड़ा फेंकने पर केवल 50 रुपये का चालान है लेकिन चालान भुनाने में समय जरूर लगेगा। कुछ मामलों में म्यूनिसिपल कोर्ट भी चालान करता है। इस मामले में अब तक 20 से अधिक लोगों को चालान किया जा चुका है, जिनमें से 15 चालान मौके पर और 8 कोर्ट के माध्यम से हैं। NDMC ने इन बाजारों में जागरूकता अभियान भी चलाया है ताकि लोग गंदगी न करें और स्वच्छता बनाए रखें।

सड़कों पर लग रहा पोछा

वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, इन बाजारों में झाड़ू लगाने की जगह दिन में दो बार पोछा लगाकर सफाई की जा रही है। कनॉट प्लेस के 13 ब्लॉकों में से फिलहाल केवल बी व सी ब्लॉक को कचरा मुक्त घोषित किया गया है, बाकी ब्लॉकों को भी जल्द ही कचरा मुक्त बनाया जाएगा। NDMC अधिकारी ने बताया कि बाजारों में पर्याप्त कूड़ेदान उपलब्ध हैं, इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। जो लोग या दुकानदार कूड़ा इधर-उधर फेंकेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वेंडर या दुकानदारों के खिलाफ कोर्ट में चालान किया जाएगा, जहां जुर्माने की राशि कोर्ट तय करेगी। यह कदम दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited