Satyendra Jain News: सत्येंद्र जैन पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी इजाजत

Satyendra Jain News: गृह मंत्रालय को सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने के पर्याप्त सबूत मिले थे ऐसा बताया जा रहा है।

Satyendra Jain money laundering case

सत्येंद्र जैन पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Satyendra Jain money laundering case: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं, बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है, गृह मंत्रालय ने 14 फरवरी को राष्ट्रपति से इसके लिए निवेदन किया था जिसपर ये अपडेट सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय से मिली सामग्री के आधार पर सत्येन्द्र कुमार जैन के खिलाफ इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने के पर्याप्‍त साक्ष्‍य पाए गए हैं, इसलिए कोर्ट में केस चलाए जाने कि मांग की गई।

जांच एजेंसियों ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ हवाला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था और साल 2022 के मई महीने में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, सत्येंद्र जैन फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, ईडी ने AAP नेता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने ED की याचिका पर सत्येंद्र जैन को भेजा नोटिस, निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर रोक की मांग

कथित संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये थी

गौर हो कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने जब हिरासत में लिया था तब उनके पास दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, बिजली जैसे मंत्रालय थे, बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला अगस्त 2017 में CBI ने जैन और कुछ दूसरे आरोपियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज किया गया था। सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें कहा गया था कि कथित संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये थी जो 2015-17 के दौरान जैन की आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत ज्यादा थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited